कंपनियां

US के निवेशकों के साथ Adani Group की बैठक, निजी तौर पर बॉन्ड लाने की कोशिश में अदाणी समूह

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- March 30, 2023 | 11:13 AM IST

अदाणी ग्रुप अमेरिका के दिग्गज निवेशकों के साथ चर्चा कर रहा है। इन निवेशकों में ब्लैकरॉक (BlackRock), ब्लैकस्टोन (Blackstone) और पैसिफिक इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट (Pacific Investment Management) जैसे दिग्गज निवेशक हैं जिनसे अदाणी समूह की निजी तौर पर बॉन्ड्स जुटाने को लेकर बातचीत कर रहा है।

ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। अदाणी ग्रुप इस साल बॉन्ड्स के जरिए 100 करोड़ डॉलर यानी भी भारतीय करेंसी में 8223.65 करोड़ रुपये जुटाने की योजना पर काम कर रहा है।

हालांकि ब्लूमबर्ग की खबर में ये भी कहा गया है कि इस मामले अदाणी ग्रुप के प्रवक्ता ने इस पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं है। वहीं पैसिफिक इनेवेस्टमेंट ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। इसके अलावा ब्लैकरॉक और ब्लैकस्टोन ने भी इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं भेजी।

अदाणी ग्रुप दिग्गज अमेरिकी निवेशकों के साथ बैठक कर रहा है। यह बैठक इसके ग्लोबल रोडशो का हिस्सा है जो अब अमेरिका के न्यूयॉर्क, बोस्टन, लॉस एंजेलेस और सैन फ्रांसिस्को में पहुंच गया है।

बता दें, बीते महीने ही ये जानकारी सामने आई थी कि अदाणी ग्रुप अपनी कम से कम तीन कंपनियों के लिए निजी तौर पर बॉन्ड्स लाने पर विचार कर रही है। सूत्रों का कहना है कि जिन कंपनियों का बॉन्ड लाने की बात हो रही है, उसमें अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी ग्रीन हो सकते हैं।

बॉन्ड्स की पहली खेप सितंबर में आ सकती है और इसके लिए डॉक्यूमेंटेशन का काम अगले महीने अप्रैल से शुरू हो सकता है। बॉन्ड्स की पहली खेप करीब 45 करोड़ डॉलर (3701.13 करोड़ रुपये) की हो सकती है। इनकी मेच्योरिटी 10-20 साल की हो सकती है और कूपन रेट 8 फीसदी के आसपास हो सकता है।

First Published : March 30, 2023 | 10:58 AM IST