अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने आक्रामक विस्तार की अदाणी एंटरप्राइजेज की महत्त्वाकांक्षा की फिर से पुष्टि करते हुए अगले पांच वर्षों के दौरान हर साल 20 अरब डॉलर तक का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरधारकों को लिखे पत्र में अदाणी ने कहा है, ‘हमारे विभिन्न कारोबारों में पूंजी निवेश सभी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हैं। हम अगले पांच वर्षों के दौरान 15 से 20 अरब डॉलर के सालाना पूंजीगत व्यय का अनुमान लगा रहे हैं।’
उन्होंने इसे भारत की दीर्घकालिक क्षमताओं और राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के साथ तालमेल बिठाने की समूह की क्षमता में विश्वास मत के तौर पर बताया। कंपनी ने शेयर बिक्री और तरजीही बिक्री के जरिये 15 हजार करोड़ रुपये जुटाने की अपनी योजना भी दोहराई और इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगी।
कंपनी ने कहा, ‘अब हम अपने अगले निवेश के लिए बुनियादी ढांचे और उपयोगिता श्रेणी पर ध्यान दे रहे हैं।’ अरबपति उद्योगपति ने समूह की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग और प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग की जांच का भी जिक्र किया।
अदाणी ने कहा, ‘मैं स्पष्ट कर दूं कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब हमारी परीक्षा ली गई और न ही ऐसा आखिरी बार होगा। इतने हंगामे के बावजूद तथ्य यही है कि अदाणी समूह के किसी भी व्यक्ति पर एफसीपीए का उल्लंघन करने अथवा न्याय में बाधा डालने की साजिश रचने तक का आरोप नहीं लगाया गया है।’