कंपनियां

Adani Group ने 3,204 करोड़ रुपये में ITD सीमेंटेशन का अधिग्रहण किया, EPC क्षेत्र में किया प्रवेश

सूत्रों ने कहा कि समूह की योजना भारत के बुनियादी ढांचा व्यय के साथ-साथ अपने स्वयं के पूंजीगत खर्च मामले में ईपीसी में भूमिका निभाने की है।

Published by
अमृता पिल्लई   
Last Updated- October 28, 2024 | 7:03 AM IST

अदाणी समूह 3,204 करोड़ रुपये के सौदे में आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया में नियंत्रक हिस्सेदारी खरीद रहा है। इसके साथ ही समूह इंजीनियरिंग और निर्माण (ईपीसी) क्षेत्र में प्रवेश करेगा। सूत्रों ने कहा कि समूह की योजना भारत के बुनियादी ढांचा व्यय के साथ-साथ अपने स्वयं के पूंजीगत खर्च मामले में ईपीसी में भूमिका निभाने की है।

सूत्र ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया लिमिटेड सरकार और निजी क्षेत्र की अन्य कंपनियों के लिए बुनियादी ढांचे की प्रमुख परियोजनाओं पर अमल करने के अलावा अलावा समूह के 1.5 लाख करोड़ रुपये के नियोजित पूंजीगत व्यय के क्रियान्वयन में सहायता करेगी।

आईटीडी सीमेंटेशन ने कहा कि अदाणी समूह की दुबई स्थित कंपनी रीन्यू एक्जिम डीएमसीसी ने कुल 3,204 करोड़ रुपये के मूल्य पर इसके प्रवर्तकों से कंपनी में 46.64 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के लिए समझौता किया है और बाजार की नियामकीय जरूरतों के अनुरूप खुली पेशकश ला रही है।

प्रति शेयर 400 रुपये की दर पर होने वाले इस सौदे के तहत कंपनी की मौजूदा प्रवर्तक – इटैलियन-थाई डेवलपमेंट पब्लिक कंपनी इसकी प्रवर्तक नहीं रहेगी और अदाणी समूह की दुबई स्थित कंपनी रीन्यू एक्जिम डीएमसीसी नई प्रवर्तक होगी। यह सौदा सरकार की सभी मंजूरियों पर निर्भर करेगा।

इसके अलावा अरबपति विनोद अदाणी के स्वामित्व वाली रीन्यू एक्जिम डीएमसीसी प्रति शेयर 571.68 रुपये की दर पर अतिरिक्त 26 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल करने के लिए खुली पेशकश करेगी। शुक्रवार को आईटीडी सीमेंटेशन का शेयर शुक्रवार को प्रति शेयर 532 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।

खुली पेशकश पर 2,553 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा, बशर्ते सभी शेयरधारक इस खुली पेशकश में अपने शेयर पेश करें। ईपीसी श्रेणी में अपनी शुरुआत से अदाणी समूह इस क्षेत्र में स्थापित अन्य कंपनियों से मुकाबला करेगा जिनमें इंजीनियरिंग क्षेत्र का सबसे बड़ा समूह लार्सन ऐंड टुब्रो भी शामिल है।

First Published : October 28, 2024 | 7:03 AM IST