कंपनियां

Adani Enterprises Q2 Results: 51% घटा अदाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा, रेवेन्यू में भी 41% की कमी

अदाणी एंटरप्राइजेज ने वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 460.94 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 02, 2023 | 5:05 PM IST

Adani Enterprises Q2 Results: अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani enterprise) का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 51 प्रतिशत घटकर 227.82 करोड़ रुपये पर आ गया।

अदाणी एंटरप्राइजेज ने वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 460.94 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया था। इस लिहाज से कंपनी का मुनाफा बीती तिमाही में 51 प्रतिशत कम हुआ है।

कंपनी की बीएसई फाईलिंग के अनुसार, खनन कारोबार का घाटा और परिचालन खर्च बढ़ने से कंपनी के मुनाफा में यह कमी आई है। बता दें कि कंपनी के मुनाफे में यह गिरावट अन्य आय के दो गुना होकर 549 करोड़ रुपये रहने के बावजूद आई है।

कंपनी के रेवेन्यू में भी आई गिरावट

वित्त वर्ष 2023-24 की सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू भी कम हो गया। यह पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 38,175.23 करोड़ रुपये की तुलना में 41 प्रतिशत कम होकर 22,517.33 करोड़ रुपये पर आ गया। यह पिछली तिमाही यानी अप्रैल-जून में 25,438.45 करोड़ रुपये से भी कम है।

कंपनी का परिचालन खर्च आठ प्रतिशत बढ़ा

बीती तिमाही में कंपनी का परिचालन खर्च आठ प्रतिशत बढ़ा है। जुलाई-सितंबर, 2022 में वाणिज्यिक खनन से कंपनी को 132.22 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। यह घाटा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़कर करीब 340 करोड़ रुपये हो गया है।

अदाणी एंटरप्राइजेज की तरफ से जारी तिमाही नतीजों के अनुसार, मजबूत इनक्यूबेटिंग व्यवसायों के कारण कंपनी का एबिटा (Ebitda) 39 प्रतिशत बढ़कर 2,979 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, FY24 की पहली छमाही में कंपनी का एबिटा 43 फीसदी बढ़कर 5,874 करोड़ रुपये हो गया।

वहीं, पिछले महीने अबू धाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) ने अदाणी ग्रुप (Adani Group) की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली है। इससे अदाणी एंटरप्राइजेज में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर पांच प्रतिशत से ज्यादा हो गई है।

इस बीच, अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Share) के शेयर गुरुवार को बीएसई पर 0.14 प्रतिशत या 3 रुपये घटकर 2,214 .90 रुपये पर बंद हुआ।

First Published : November 2, 2023 | 3:56 PM IST