कंपनियां

Adani Energy Solutions: मेगा एचवीडीसी ट्रांसमिशन के लिए अदाणी तरजीही बोलीदाता!

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस बनी तरजीही बोलीदाता, अगर यह प्रोजेक्ट मिला तो होगी अब तक की सबसे बड़ी जीत।

Published by
अमृता पिल्लई   
Last Updated- December 03, 2024 | 10:45 PM IST

राजस्थान पार्ट 1 पावर ट्रांसमिशन के तहत रखे गए ट्रांसमिशन सिस्टम परियोजना के लिए अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (एईएसएल) तरजीही बोलीदाता है। यह जानकारी मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने दी है। परियोजना की अनुमानित लागत करीब 25 हजार करोड़ रुपये है और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस अगर यह परियोजना हासिल कर लेती है ये उसकी अब तक की सबसे बड़ी बोली होगी।

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के प्रेस बयान के मुताबिक, सितंबर तक ट्रांसमिशन के लिए इसकी आगामी निर्माणाधीन परियोजना की कीमत करीब 27,300 करोड़ रुपये थी और इसमें 12 परियोजनाएं शामिल थीं। इस परियोजना की नीलामी टीबीसीबी (टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धा बोली) के तहत लगाई गई थी।

यह एक अंतरराज्यीय ट्रांसमिशन सिस्टम (आईएसटीएस) है और इसे तीसरे चरण के पहले भाग के तहत राजस्थान में आरईजेड (20 गीगावॉट) से विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम कहा जाता है तथा एसपीवी राजस्थान पार्ट 1 पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड के तहत रखी गई है।

पिछली निविदा प्रक्रिया को अज्ञात कारणों से रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद फिर से इसकी निविदा प्रक्रिया शुरू की गई थी। आरईसी की वेबसाइट के मुताबिक, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (पीजीसीआईएल), स्टरलाइट पावर और इंडिग्रिड इस परियोजना के अन्य बोलीदाता में शामिल थे। हालांकि, इस बारे में अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला।

First Published : December 3, 2024 | 10:45 PM IST