ओमान में ग्रीन हाइड्रोजन एवं ग्रीन अमोनिया संयंत्र लगाएगी एक्मे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 6:42 AM IST

गुडग़ांव की कंपनी एक्मे ओमान के दक्म अथवा तत्वीर में विशेष आर्थिक क्षेत्र के विकास के लिए ओमान कंपनी के साथ मिलकर ग्रीन हाइड्रोजन एवं ग्रीन अमोनिया के उत्पादन के लिए एक बड़ा संयंत्र स्थापित करेगी। इस संयंत्र की स्थापना 2.5 अरब डॉलर के शुरुआती निवेश से किया जाएगा जहां रोजाना 2,200 टन ग्रीन अमोनिया का उत्पादन होगा।
तत्वीर और एक्मे ने इसके लिए दक्म क्षेत्र में भूखंड की पहचान की है। एक्मे ने एक बयान में कहा, ‘एक्मे ने ओमान की सामरिक स्थिति, वहां की सरकारी संस्थाओं से मिले सहयोग और देश में पर्याप्त सौर विकिरण को ध्यान में रखते हुए ग्रीन अमोनिया के वाणिज्यिक उत्पादन के लिए अपनीपहली बड़ी परियोजना के लिए ओमान का चयन किया है।’
एक्मे ग्रीन हाइड्रोजन एवं अमोनिया बनाने के लिए राजस्थान में पहले से ही एक पायलट परियोजना चला रही है। कंपनी ने कहा कि वह परियोजना फिलहाल निर्माणाधीन है और उसे अप्रैल 2021 तक चालू होने की उम्मीद है। ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन नवीकरणीय ऊर्जा से इलेक्ट्रोलाइसिस के जरिये किया जाता है जो ग्रीन अमोनिया बनाने के लिए एक कच्चा माल है।
एक्मे समूह के संस्थापक एवं चेयरमैन मनोज कुमार उपाध्याय ने कहा, ‘इस संयंत्र की योजना यूरोप, अमेरिका और एशियाई क्षेत्र जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ग्रीन अमोनिया की आपूर्ति के लिहाज से तैयार की गई है। हमारा मानना है कि हम मौजूदा गैस आधारित संयंत्रों को कार्बन उत्सर्जन कम करने और ईंधन के बजाय बैटरी आधारित भंडारण समाधान में ग्रीन अमोनिया के इस्तेमाल से ऊर्जा लागत (एलसीओई) को कम करने के लिए व्यावहारिक समाधान की पेशकश कर सकते हैं।’ एक्मे फिलहाल भारत के अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में कारोबार करती है। देश के 13 राज्यों में कंपनी के पास 2.9 गीगावॉट क्षमता की चालू परियोजनाएं हैं जबकि 2.6 गीगावॉट क्षमता की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं।
तत्वीर के सीईओ सलीम अल सुलेमानी ने कहा कि इस संयंत्र का उद्देश्य वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में ओमान विजन 2040 को हासिल करना और भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने देना है।

First Published : March 23, 2021 | 11:19 PM IST