स्वच्छ ऊर्जा कंपनी एक्मे समूह और जापान की भारी उद्योग क्षेत्र की विनिर्माण कंपनी आईएचआई कॉरपोरेशन ने हरित हाइड्रोजन क्षेत्र में कारोबारी संभावनाओं की तलाश की खातिर करार किया है।
एक बयान में कहा गया कि इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य संभावित परियोजनाओं का मिलकर अध्ययन तथा आकलन करना और हरित हाइड्रोजन तथा अमोनिया मूल्य श्रृंखला में उत्पादन, साज-संभाल, परिवहन, वितरण और ऊर्जा उत्पादन समेत अन्य क्षेत्रों में सहयेाग के अवसर तलाश करना है।
ग्रीन हाइड्रोजन में कारोबारी संभावनाओं के लिए Acme, जापान की IHI कॉरपोरेशन के बीच करार
दोनों कंपनियां मिलकर हरित अमोनिया आपूर्ति, विभिन्न उपयोग के लिए उत्पाद एवं समाधान की पेशकश समेत एक संपूर्ण एकीकृत समाधान देने के अवसर भी तलाशेगी।