एम्बेसी और इवैन्होई का 40 करोड़ डॉलर का निवेश फंड

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 7:35 AM IST

रियल एस्टेट कंपनी एम्बेसी गु्रप और इवैन्होई कैम्ब्रिज (कनाडा की संस्थागत फंड प्रबंधक कैसे डी डिपो ऐत प्लेसमेंट डु क्यूबेक-सीडीपीक्यू की सहायक इकाई) ने ऑफिस बिजनेस पार्कों पर केंद्रित 50 करोड़ का निवेश फंड पेश करने के लिए भागीदारी की है।
एम्बेसी समूह सभी रियल एस्टेट निर्माण, परियोजना प्रबंधन, लीजिंग, और परिचालन को देखेगा, जबकि इवैन्होई निवेश में अपनी दक्षता का लाभ मुहैया कराएगा।
कनाडाई भागीदार और एम्बेसी बेंगलूरु और चेन्नई जैसे दक्षिण भारतीय बाजारों पर शुरुआती फोकस के साथ 80:20 अनुपात में निवेश करेंगी।
एम्बेसी गु्रप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक जीतू विरवानी ने कहा, ‘एम्बेसी-इवैन्होई वाणिज्यिक कार्यालय प्लेटफॉर्म के जरिये, हम भारत में अत्याधुनिक बिजनेस पार्क विकसित करना चाहते हैं। हमारा मकसद को-लिविंग और को-वर्किंग, महंगे ऑफिस स्पेस, और इजी-टु-एक्सेस सुविधाओं जैसी अवधारणाओं के समेकन के जरिये एक विशिष्ट एवं संपूर्ण कार्य क्षेत्र तंत्र की पेशकश करना है।’
यह प्लेटफॉर्म नई पीढ़ी के कर्मियों को अनुकूल कार्य स्थल मुहैया कराने और सभी प्रमुख शहरी केंद्रों में सतत समुदायों के निर्माण की पसंद को ध्यान में रखकर आंशिक रूप से विकसित बिजनेस पार्क के अवसरों में निवेश करेगा।
प्लेटफॉर्म के लिए आरंभिक परिसंपत्ति बेंगलूरु में 60 एकड़ वाले एम्बेसी ईस्ट बिजनेस पार्क का पहला चरण होगा। पहला चरण 13 लाख वर्ग फुट के कुल लीज योग्य एरिया के साथ 9 एकड़ के भूखंड पर विकसित किया जाएगा और इसमें को-लिविंग, एसेंशियल रिटेल, और अन्य सुविधाएं होंगी। परियोजना का पहला चरण 2024 के शुरू तक सौंपे जाने के लिए तैयार हो जाने की संभावना है।
इवैन्होई कैम्ब्रिज में यूरोप और एशिया प्रशांत मामलों के प्रमुंख करीम हाबरा ने कहा, ‘पिछले कुछ दशकों के दौरान, कई वैश्विक कंपनियों ने विश्वस्तरीय प्रतिभाओं को ध्यान में रखते हुए भारत को एक प्रमुख वैश्विक नवाचार हब के तौर पर चिह्नित किया है। हमारा मानना है कि यह रुझान में तेजी आएगी और इसलिए मिक्स्ड-यूज कैम्पस परिवेश में ‘क्लास ए’ कार्यालयों के लिए दीर्घावधि मांग को मदद मिलेगी।’

First Published : March 2, 2021 | 11:12 PM IST