facebookmetapixel
कई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?

2अफ्रीका पर्ल्स भारत लाई एयरटेल

2अफ्रीका पर्ल्स केबल प्रणाली भारत में 100 टीबीपीएस (टेराबिट्स प्रति सेकंड) से अधिक अंतरराष्ट्रीय क्षमता लाएगी।

Last Updated- March 27, 2025 | 11:20 PM IST
bharati airtel

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल समुद्री केबल प्रणाली 2अफ्रीका पर्ल्स भारतीय तट पर लेकर आई है। यह देश के संचार नेटवर्क को अफ्रीका, यूरोप और पश्चिम एशिया से जोड़ेगा। एयरटेल ने गुरुवार को कहा कि 2अफ्रीका पर्ल्स केबल प्रणाली भारत में 100 टीबीपीएस (टेराबिट्स प्रति सेकंड) से अधिक अंतरराष्ट्रीय क्षमता लाएगी।

एयरटेल के निदेशक (कारोबार) और मुख्य कार्य अधिकारी शरत सिन्हा ने बयान में कहा, ‘हम 2अफ्रीका पर्ल्स केबल को भारत में लाने को लेकर रोमांचित हैं। यह हमारे नेटवर्क की मजबूती को बढ़ाएगा। हम अपने वैश्विक नेटवर्क में आक्रामक रूप से विविधता ला रहे हैं और हाल ही में चेन्नई और मुंबई में एसईए-वी-एमई-6 केबल उतारा है।’ उन्होंने कहा, ‘हम अपने ग्राहकों को भरोसेमंद और बेहतर गुणवत्ता वाला नेटवर्क देने के उद्देश्य से वैश्विक केबल प्रणाली और भविष्य को ध्यान में रखकर अपने नेटवर्क में निवेश करना जारी रखेंगे।’

सबमरीन केबल एक प्रमुख बुनियादी ढांचा है जो ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए देशों को एक दूसरे से जोड़ता है। दुनिया भर में लगभग 650 सबमरीन केबल प्रणाली हैं, जिनमें से 570 के चालू होने का अनुमान है। एयरटेल भारत में 2अफ्रीका पर्ल्स केबल के लिए भागीदार है।

बयान में कहा गया है कि 2अफ्रीका पर्ल्स 2अफ्रीका केबल प्रणाली का एक हिस्सा है, जो पूरा होने पर दुनिया की सबसे लंबी समुद्र के रास्ते आने वाली केबल प्रणाली होगी। यह केबल पश्चिम एशिया के रास्ते एशिया को अफ्रीका और यूरोप को जोड़ने वाली होगी। इसकी लंबाई 45,000 किलोमीटर से अधिक होगी।

First Published - March 27, 2025 | 10:55 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट