आईटी कंपनी सत्यम के एडीआर खरीदने वाले अमेरिकी शेयरधारकों ने फेडरल न्यायालय में कंपनी के खिलाफ 12 क्लास एक्शन दायर किए हैं।
क्लास एक्शन वह प्रक्रिया है जिसमें कई लोग किसी एक मामले के खिलाफ अदालत में याचिका दायर करते हैं। कंपनी के खिलाफ ये याचिकाएं 6 जनवरी 2004 से लेकर 6 जनवरी 2009 के बीच दायर की गई हैं।
इनमें कंपनी के खिलाफ अमेरिकी सिक्योरिटीज कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। कंपनी पर गलत जानकारी देकर शेयरों के भाव बढ़ाने का आरोप है।
अमेरिका की सिक्योरिटीज और एंटी-ट्रस्ट फ र्म पॉमरैन्ट्ज हॉडैक ब्लॉक ग्रोसमैन ऐंड ग्रॉस कंपनी के खिलाफ याचिका दायर करने वाली इस सूची में शामिल हो गई है।
कंपनी की वेबसाइट पर बताया गया है, ‘पॉमरैन्ट्ज फर्म ने सत्यम में निवेश करने वाले ग्राहकों की तरफ से कंपनी के खिलाफ यह याचिका दायर की है।