ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने करीब 50 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों को कंपनी से निकालने के बाद अब छंटनी पर रोक लगाने का फैसला लिया है। उन्होंने ऑल-हैंड मीटिंग के दौरान कंपनी के कर्मचारियों से कहा कि ट्विटर अब और छंटनी करने की योजना में नहीं है।
वर्ज रिपोर्टर के एक ट्वीट के मुताबिक, मस्क अब इंजीनियरिंग और विज्ञापन बिक्री रोल्स में भर्ती कर रहे हैं।
मस्क के इस फैसले के बाद से कंपनी में जो कर्मचारी बचे हैं, उन्हें राहत की सांस जरूर मिली होगा। बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर अधिग्रहण के बाद से ही अधिकारियों से लेकर कई कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
एक रिपोर्ट के अनुसार, अब कंपनी में लगभग 2,700 कर्मचारी ही बचे हैं। मस्क के ट्विटर के मालिक बनने से पहले कंपनी में 7,000 से भी अधिक कर्मचारी थे।
बता दें कि पिछले हफ्ते मस्क ने ट्विटर कर्मचारियों को एक अल्टीमेटम दिया था, जिसमें उन्होंने कर्मचारियों के सामने दो विकल्प रखे थे। पहला यह की या तो वो तेजी के साथ कई घंटों तक काम करने के लिए तैयार हो जाएं या फिर अपना सेटलमेंट अमाउंट लेकर नौकरी छोड़ दें। मस्क ने कहा था कि जो लोग ट्विटर के साथ बने रहना चाहते हैं, वह सिर्फ एक दिन (गुरुवार शाम 5 बजे) में अपना निर्णय ले लें, अन्यथा उन्हें तीन महीने सैलरी देकर नौकरी से निकाल दिया जाएगा।
नतीजतन, उम्मीद से ज़्यादा कर्मचारियों ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया। जिनमें ज़्यादातर कर्मचारी सेल्स, पाटनर्शिप और टेक्निकल डिपार्टमेंट से थे।