facebookmetapixel
5 साल में भारत-जॉर्डन व्यापार 5 अरब डॉलर तक पहुंचाने का प्रस्ताव, PM मोदी ने दिया बड़ा संदेशभारत में भी शुरू होगा 4 दिन काम और 3 दिन छुट्टी वाला प्लान? सरकार ने बताई इसको लेकर पूरी योजनाअनिल अग्रवाल की वेदांता का होगा डीमर्जर: कंपनी को NCLT से मिली पांच इकाइयों में बंटवारे की मंजूरीबैंकर्स का दावा: डॉलर मुकाबले रुपये की लगातार गिरती कीमत के चलते RBI ले सकता है बड़ा फैसलाEternal के शेयर में 7 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों में क्यों मची घबराहट?8th Pay Commission: रिटायर्ड कर्मचारियों को DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने बताई सच्चाईहिंदी नाम वाले बिलों पर चिदंबरम क्यों भड़के? जानिए पूरा विवादMotilal Oswal केबल्स और वायर सेक्टर पर बुलिश, 2 स्टॉक्स पर BUY की सलाह; कहा- एक्सपोर्ट ग्रोथ से मिलेगा फायदा30 सेकंड में AI फेस स्कैन से मिलेगी पूरी हेल्थ रिपोर्ट! PBFB का हेल्थ असिस्टेंट AiSHA लॉन्च, ऐसे करेगा कामGoa Nightclub Fire: डिपोर्ट के बाद दिल्ली लाए गए लूथरा ब्रदर्स, अदालत में होगी पेशी

गेहूं उत्पादन पिछले अनुमान से रहेगा 4.39 प्रतिशत कम

Last Updated- December 11, 2022 | 6:51 PM IST

जून में समाप्त होने वाले फसल सत्र 2021-22 में भारत का गेहूं उत्पादन करीब 1,064.1 लाख टन रहने की संभावना है। यह पिछले साल के उत्पादन की तुलना में 38 लाख टन कम है और 1,113.2 लाख टन उत्पादन के पहले अनुमान की तुलना में 4.39 प्रतिशत कम है। गेहूं उत्पादन करने वाले राज्यों में गर्म हवाओं से फसल प्रभावित हुई, जिससे उत्पादन कम रहने का अनुमान लगाया गया है।
खाद्यान्न उत्पादन को लेकर आज जारी तीसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक देश में कुल मिलाकर अनाज उत्पादन 3,145.1 लाख टन रहने की संभावना है, जो पिछले साल हुए 3,107.4 लाख टन उत्पादन की तुलना में ज्यादा है।
अन्य फसलों में चने का उत्पादन 139.8 लाख टन रहने की संभावना है, जो पिछले साल हुए 119.1 लाख टन उत्पादन की तुलना में अधिक है। वहीं सरसों का उत्पादन 117.4 लाख टन रहने का अनुमान लगाया गया है, जबकि पिछले साल 102.1 लाख टन उत्पादन हुआ था।
हाल के आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि केंद्र सरकार की गेहूं खरीद 18 मई तक करीब 181 लाख टन रही है। इसका मतलब यह है कि सरकार ने जब से गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध लगाया है, वह 116337 टन गेहूं किसानों से खरीदने में सफल रही है।
वहीं दूसरी तरफ गेहूं के दाम पूरे देश में करीब 80 से 100 रुपये प्रति क्विंटल कम हुए हैं। वहीं मध्य प्रदेश में गेहं की कीमत इस सीजन में पहली बार न्यूनतम समर्थन मूल्य के नीचे 2015 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया है।

First Published - May 20, 2022 | 12:36 AM IST

संबंधित पोस्ट