अंतरराष्ट्रीय बाजारों की तेजी बुधवार को घेरलू बाजारों पर दिखी लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ता गया ज्यादातर तेजी मुनाफावसूली की भेंट चढ़ गई।
गैपअप ओपनिंग के बावजूद बाजार अपनी तेजी बरकरार नहीं रख सका और निफ्टी जो 5000 हजार के स्तर से बिलकुल पास पहुंच गया था तेजड़ियों की बिकवाली के चलते गिरकर 4750 के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी अप्रैल वायदा 4757 पर बंद हुआ और स्पॉट की तुलना में इसका प्रीमियम भी 33 अंकों से घटकर 3 अंक पर आ गया। इसका ओपन इंटरेस्ट भी 12.3 फीसदी यानी 44.69 लाख शेयर कम हो गया जिससे साफ था कि तेजड़िए अपनी लांग पोजीशंस ऊंचे स्तरों पर खत्म कर रहे हैं। मार्च वायदा के निपटान के बाद मंदड़ियों के शार्ट पोजीशंस खत्म करने और तेजड़ियों के लांग पोजीशन कैरी फार्वर्ड करने से एनालिस्टों को बाजार सुधरने की उम्मीद थी।
लेकिन अप्रैल वायदा के तीन कारोबारी दिनों के बाद बाजार न्यूट्रल मोड में आ गया और 4600-5000 की रेंज में कारोबार कर रहा है। पीआईएनसी रिसर्च के डेरिवेटिव एनालिस्ट आनंद कुचेलान के मुताबिक ऐसा लगता है कि तेजड़िए और मंदड़िए दोनों ही फिलहाल नई पोजीशन लेने से कतरा रहे हैं और बीच बीच में मुनाफावसूली भी करते जा रहे हैं।
वीएफएमडायरेक्ट डॉट कॉम के कमलेश लांगोटे के मुताबिक टेक्निकली बाजार भारी उतार चढ़ाव के दौर में है और ब्रेकआउट के इंतजार में है और इस तरह के भारी उतार चढ़ाव के त्रिकोण में कारोबार करना काफी मुश्किल होता है और ऐसे में केवल इंतजार करना मुनासिब होता है।
पुट कॉल रेशियो 1.23 पर स्थिर रहा है जिससे संकेत मिलते हैं कि ऑप्शन के बिकवाल अभी उहापोह में हैं। बाजार में गिरावट के बावजूद पुट का ओपन इंटरेस्ट 4500 पर बढ़ रहा है जिससे यही स्तर सपोर्ट बन रहा है। कॉल का ओपन इंटरेस्ट 4900 और 5000 के स्ट्राइक प्राइस पर बढ़ रहा है जो मजबूत रेसिस्टेंस का स्तर है।