facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

पाम तेल में रहा तेजी का रुख

Last Updated- December 06, 2022 | 11:02 PM IST

कच्चे तेल की रेकॉर्ड कीमत के बाद सोमवार को तीसरे दिन भी पाम तेल के वायदा भाव में तेजी का रुख रहा।


सोयाबीन तेल की आपूर्ति में किल्लत की वजह से खाद्य पदार्थों और बायोईंधन की मांग में तेजी आयी है। पॉम तेल और इसके मुख्य विकल्प सोयाबीन तेल, जिनका इस्तेमाल खाना बनाने में होता है, की कीमत कच्चे तेल की कीमत में तेजी आते ही बढ़ जाती है।


न्यू यॉर्क में कच्चे तेल की कीमत शुक्रवार को 126.27 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गयी।  उधर एशियाई बाजार में भी सोमवार को कच्चा तेल 126.20 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया। जुलाई डिलीवरी के लिए पॉम तेल का भाव मलेशियाई एक्सचेंज में 3.7 फीसदी बढ़कर 1,127 डॉलर प्रति टन तक पहुंच गया।


अर्जेंटीना में अनाजों और तिलहन के निर्यात पर सरकार द्वारा नए कर लगाने की योजना के विरोध में किसानों की चल रही 8 दिवसीय हड़ताल के तीसरे दिन उत्तरी प्रांत में रैली आयोजित हुई। अर्जेंटीना दुनिया में सोयाबीन का सबसे बड़ा निर्यातक और अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरा बड़ा सप्लायर है। शिकागो व्यापार बोर्ड में जुलाई डिलीवरी के लिए सोयाबीन की कीमत 1.03 फीसदी बढ़कर 13.72 डॉलर प्रति बुशेल तक पहुंच गयी।

First Published - May 12, 2008 | 11:26 PM IST

संबंधित पोस्ट