facebookmetapixel
महाराष्ट्र सरकार ने बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए ₹31,628 करोड़ के मुआवजा पैकेज की घोषणा कीUPI: अब चेहरे की मुस्कान, अंगूठे के स्पर्श से भी होगा पेमेंटपीएम मोदी ने पुतिन को जन्मदिन की बधाई दी, भारत में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुकGST 3.0 में रिफंड होंगे ऑटोमेट! इनकम टैक्स की तरह सरकार लाएगी सिस्टमCabinet Decisions: पीएम गति शक्ति के तहत ₹24,634 करोड़ के 4 ‘मल्टी-ट्रैकिंग’ रेलवे प्रोजेक्ट को मिली मंजूरीNifty-50 ट्रैक करने वाले ये 3 इंडेक्स फंड बने शेयरखान की पसंद, 3 साल में दिया 13% रिटर्नSIP Calculation Explained: ₹2000 की SIP से बनाएं ₹18 लाख!जॉन क्लार्क, माइकल डेवोरेट और जॉन मार्टिनिस ने जीता 2025 का फिजिक्स नोबेल पुरस्कारइन 7 मिडकैप फंड को ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिक, 5 साल में ₹1 लाख के बना दिये ₹4 लाखइजराइल-हमास संघर्ष के दो साल: गाजा खंडहर, शांति अब भी दूर

उद्योगों के लिए तीखा हुआ शीरा

Last Updated- December 09, 2022 | 10:51 PM IST

गन्ने की कम हुई पैदावार ने उत्तर प्रदेश के शराब निर्माताओं की पेशानी पर बल डाल दिए हैं। इसके चलते शीरे की कमी हो गई है और प्रदेश के ज्यादातर शराब निर्माताओं के भविष्य के लिए संकट नजर आ रहा है।


उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों का कहना है कि शीरे को 15 फीसदी तक नियंत्रण मुक्त कर देने के बाद भी समस्या का हल निकलता नही दिख रहा है।

गन्ना आयुक्त कार्यालय के अनुसार इस समय पेराई का सत्र चल रहा है फिर भी मोटे अनुमान के मुताबिक बीते साल की तुलना में गन्ने की पैदावार में 30 प्रतिशत की कमी होगी।

शीरे के मामले में यह मात्रा तो 50 फीसदी तक जा सकती है। गन्ना उत्पादन में गिरावट ने न केवल शराब निर्माताओं बल्कि एथेनॉल उत्पादकों को भी चोट दी है। गन्ना अधिकारियों के अनुसार सरकार ने अपनी तरफ से शराब निर्माताओ को भरसक राहत देने की कोशिश की है।

सरकार को मिलने वाले राजस्व का अधिकांश शराब से ही मिलता है। हालांकि गन्ना अधिकारियों का कहना है कि शीरे के मांग के मुताबिक मौजूद न होने के मामले में कुछ किया नही जा सकता है।

एथेनाल के बारे में पूछे जाने पर गन्ना अधिकारियों का कहना है कि बीते साल जब पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही थीं तब राज्य सरकार ने प्रदेश में गन्ने के रस से सीधे एनहाइड्रेड एल्कोहल बना कर इसका इस्तेमाल ईंधन के रूप में करने की इजाजत दी थी। गन्ने की खासी पैदावार को देखते हुए कई मिलों ने एथेनाल का उत्पादन भी शुरु कर दिया।

बीते साल ही ईंधन के रुप में 45 करोड़ लीटर एथेनाल का उत्पादन किया गया। पर इस साल गन्ने की कमी को देखते हुए ऐसा संभव नही है।

आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक राज्य सरकार को देशी और अंग्रेजी शराब से होने वाली आय को देखते हुए पहले शीरे की आपूर्ति को सुनिश्चित करना है।

लिहाजा गन्ने के रस का इस्तेमाल चीनी और शीरे के लिए करना प्राथमिकता होगी। गौरतलब है कि शीरा नियमावली में संशोधन के बाद समूहों के तौर पर स्थापित की गयी ऐसी चीनी मिलों से जो आसवनी परिसर के साथ नही हैं, से भी प्रशासनिक शुल्क के मद में धनराशि मिलने लगेगी।

इसके साथ ही उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद समूह की चीनी मिलों में उत्पादित चीनी का 50 फीसदी शीरा जिसे वर्तमान प्रावधानों के अनुसार नियंत्रित कर पाना संभव नही है, वह फिर से सरकार के अधीन हो जाएगा।

साथ ही आरक्षित शीरे का वर्तमान में जो 25 फीसदी तय है और आने वाले सालों में 30 फीसदी हो जाएगा, उसे भी 12 से 15 फीसदी की सीमा के तहत लाया जा सकेगा।

First Published - January 22, 2009 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट