facebookmetapixel
अमेरिका और यूरोप की नीति में बदलाव से एशियाई इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग को झटका, EV कंपनियां मुश्किल में‘आम आदमी को उठाना पड़ सकता है बैंकिंग सिस्टम का नुकसान’, रॉबर्ट कियोसाकी ने लोगों को क्यों चेताया?पिरामल फाइनेंस श्रीराम लाइफ में 14.72% हिस्सेदारी Sanlam ग्रुप को बेचेगी, ₹600 करोड़ का सौदाEPFO का बड़ा फैसला: नौकरी बदलते समय वीकेंड और छुट्टियां अब सर्विस ब्रेक नहीं मानी जाएंगीइस साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में लोगों की ये गलतियां पड़ीं भारी, रिफंड अटका और मिला नोटिसजापान की MUFG श्रीराम फाइनेंस में 20% खरीदेगी हिस्सेदारी, ₹39,618 करोड़ का निवेशस्मार्टफोन चमके, कपड़ा डूबा- भारत के निर्यात की अंदरूनी कहानी₹546 करोड़ जब्ती पर बड़ा मोड़, अवधूत साठे की याचिका पर SAT में 9 जनवरी को सुनवाईकम रिस्क में नियमित आमदनी? कैसे चुनें बेहतर फिक्स्ड इनकम म्युचुअल फंडIPO की राह पर अदाणी एयरपोर्ट्स, 2030 तक ₹1 लाख करोड़ निवेश का प्लान

आर-क्लस्टर से उत्पादन शुरू

Last Updated- December 12, 2022 | 10:52 AM IST

रिलायंस और उसकी साझेदार बीपी ने आर क्लस्टर से गैस उत्पादन शुरू कर दिया है। दोनों कंपनियों ने आज इसकी जानकारी दी। आर क्लस्टर भारत के पूर्वी तट से दूर समुद्र में केजी डी6 बेसिन में स्थित है। दोनों कंपनियां मिलकर केजी डी6 तेल क्षेत्र में तीन गैस परियोजनाएं विकसित कर रही हैं। बाकी दो परियोजनाएं सैटेलाइट्स क्लस्टर एवं एमजे हैं। दोनों कंपनिया ने साझे बयान में कहा कि इन परियोजनाओं से 2023 तक भारत की 15 प्रतिशत गैस मांग पूरी हो सकती है।
इस गैस क्षेत्र से वर्ष 2021 में करीब 12.9 मिलियन मानक घन मीटर प्रतिदिन (एमएमएससीएमडी) गैस का उत्पादन होने लगेगा। सैटेलाइट क्लस्टर से 2021 में और एमजे से 2022 में उत्पादन शुरू हो सकता है। तीनों परियोजनाओं से 2023 तक अधिकतम उत्पादन 30 एमएमएससीएमडी तक पहुंच जाएगा। दोनों कंपनियों ने बयान में दावा किया कि भारत में कुल गैस उत्पादन में इन परियोजनाओं का योगदान करीब 25 प्रतिशत होगा और इससे गैस आयात पर देश की निर्भरता कम हो जाएगी।
केजी डी6 क्षेत्र में 66.67 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ आरआईएल इसका परिचालन करती है और शेष 33.33 प्रतिशत हिस्सेदारी बीपी के पास है। यह क्षेत्र काकीनाडा तट से दूर मौजूदा केजी डी6 कंट्रोल ऐंड राइजर प्लेटाफॉर्म (सीआरपी) से 60 किलोमीटर की दूरी पर है। 2,000 मीटर से ज्यादा गहराई पर स्थित यह क्षेत्र एशिया का सबसे गहरा अपतटीय क्षेत्र है।
आरआईएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने एक बयान में कहा, ‘कृष्णा गोदावरी बेसिन में गहरे पानी में मौजूद अपने बुनियादी ढांचे से हमें गैस तैयार करने और देश की स्वच्छ ऊर्जा की बढ़ती जरूरतें पूरी करने की उम्मीद है।’ बीपी के मुख्य कार्याधिकारी बर्नाड लूनी ने कहा कि यह शुरुआत रिलायंस के साथ कंपनी की साझेदारी की संभावनाओं का एक और उदाहरण है। उन्होंने कहा, ‘दोनों कंपनियां अपनी पूरी क्षमता के साथ काम कर भारत की बढ़ती ऊर्जा जरूरतें पूरी करने में मदद करेंगी। भारत की ऊर्जा मांग पूरी करने के लिए स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन बढ़ाने में केजी डी6 बेसिन की ये तीनों परियोजनाएं खासी मददगार साबित होंगी।’
हालांकि आरआईएल का तेल एवं गैस कारोबार फिलहाल नुकसान में चल रहा है। अमेरिका में शेल गैस परिचालन कमजोर रहने से आरआईएल के तेल-गैस कारोबार की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। इस साल वेस्टर्न टैक्सस इंटरमीडिएट (अमेरिका में कच्चे तेल का मानक सूचकांक) ज्यादातर समय कमजोर रहा है। पिछले वित्त वर्ष में आरआईएल का कुल कारोबार 6,59,205 करोड़ रुपये और नकद मुनाफा 71,446 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 39,880 करोड़ रुपये था।
दो पेट्रोलियम रिफानरियों का परिचालन करने के साथ-साथ कंपनी खुदरा एवं दूरसंचार कारोबार पर ध्यान केंद्रित कर रही है। गैस उत्पादन में साझेदारी के अलावा आरआईएल और बीपी इस वर्ष के शुरू में पेट्रोल के खुदरा एवं विमानन ईंधन कारोबार में भी साथ आई हैं।

First Published - December 18, 2020 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट