मुनाफा वसूली के चलते मसाला लुढ़का

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 11:00 PM IST

मौजूदा ऊंचे भाव के कारण हाजिर बाजार में कमजोर मांग के कारण सटोरियों की मुनाफावसूली जारी रहने के कारण वायदा बाजार में मसालों की कीमतों में नरमी का रुख बना हुआ है।


नेशनल कमोडिटी एवं डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में काली मिर्च के फरवरी अनुबंध की कीमत 1.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,028 रुपये प्रति क्विंटल रह गई।

इस अनुबंध में 1,297 लाट के लिए कारोबार हुआ। मार्च अनुबंध की कीमत 1.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,000 रुपये प्रति क्विंटल रही और इसमें 605 लाट के लिए कारोबार हुआ।

पिछले कई सत्रों से तेजी के रुख को देखने वाले हल्दी की कीमतें भी मुनाफावसूली के दवाब में आ गए और इसके अप्रैल अनुबंध की कीमत 1.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,120 रुपये प्रति क्विंटल हो गया जिस अनुबंध में 14,100 लाट के लिए कारोबार हुआ।

जबकि इसके मई अनुबंध की कीमत 1.35 प्रतिशत घटकर 4,165 रुपये प्रति क्विंटल हो गई।

First Published : January 23, 2009 | 10:16 PM IST