एमसीएक्स में आज चांदी की कीमत चार फीसदी की बढ़ोतरी के साथ ऊपरी स्तर पर पहुंच गई।
चांदी का मई सौदा 4.19 फीसदी बढ़कर 21489 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इसमें 8247 लाट के लिए कारोबार हुआ।
इसी तरह जुलाई सौदा भी 4.14 फीसदी बढ़कर 21700 रुपए प्रति किलोग्राम पर जा पहुंचा जिसमें 74 लाट के लिए कारोबार हुआ।
सोने में जारी बढ़ते रूख को देखते हुए चांदी की वायदा कीमतों में वृध्दि हुई है।