facebookmetapixel
वंदे मातरम् के महत्त्वपूर्ण छंद 1937 में हटाए गए, उसी ने बोए थे विभाजन के बीज: प्रधानमंत्री मोदीअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले— ‘मोदी मेरे दोस्त हैं’, अगले साल भारत आने की संभावना भी जताईऑफिस मांग में टॉप-10 माइक्रो मार्केट का दबदबाBihar Elections: बिहार में मुरझा रही छात्र राजनीति की पौध, कॉलेजों से नहीं निकल रहे नए नेतासंपत्ति पंजीकरण में सुधार के लिए ब्लॉकचेन तकनीक अपनाए सरकार: सुप्रीम कोर्टदिल्ली हवाई अड्डे पर सिस्टम फेल, 300 उड़ानों में देरी; यात्रियों की बढ़ी परेशानी‘पायलट पर दोष नहीं लगाया जा सकता’ — सुप्रीम कोर्ट ने कहा, एयर इंडिया हादसे में निष्पक्ष जांच जरूरीबिहार में सत्ता वापसी की जंग: लालू की विरासत पर सवार तेजस्वी यादव के लिए चुनौतीढाका से कोलंबो तक: GenZ ने भ्रष्ट शासन पर गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया हैसीखने-सिखाने का हाल: QS रैंकिंग ने दिखाई शिक्षा प्रशासन में सुधार की जरूरत

रुपया गिरकर 4 माह से ज्यादा समय के निचले स्तर पर

डॉलर के मुकाबले रुपया 86.82 पर बंद हुआ, जो इस साल के 13 मार्च के बाद का निचला स्तर है

Last Updated- July 29, 2025 | 10:43 PM IST
Dollar Vs Rupee

मंगलवार को रुपया गिरकर 4 माह से ज्यादा समय के निचले स्तर पर पहुंच गया। माह के आखिर की भुगतान संबंधी बाध्यताएं पूरा करने के लिए आयातकों की मांग के कारण डॉलर में मजबूती आई और इसका असर रुपये पर पड़ा। डीलरों ने कहा कि सरकारी बैंकों द्वारा डॉलर की खरीद का भी बोझ रुपये पर पड़ा। भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता के परिणामों को लेकर अनिश्चितता के कारण भी धारणा कमजोर पड़ी है और 1 अगस्त की अंतिम तिथि को देखते हुए निवेशकों ने सावधानी बरती।

डॉलर के मुकाबले रुपया 86.82 पर बंद हुआ, जो इस साल के 13 मार्च के बाद का निचला स्तर है, जब घरेलू मुद्रा 87 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर पर चली गई थी। सोमवार को रुपया 86.67 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

निजी क्षेत्र के एक डीलर ने कहा, ‘निर्यातकों की ओर से डॉलर की मांग थी। कुछ सरकारी बैंकों ने भी डॉलर खरीदे।’ उन्होंने कहा, ‘अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को लेकर चल रही अनिश्चितता के कारण पिछले 2 सप्ताह से धारणा कमजोर है।’ इस महीने में अब तक रुपया 1.37 प्रतिशत कमजोर हुआ है, जबकि इस कैलेंडर वर्ष में अब तक डॉलर के मुकाबले रुपया 3.74 प्रतिशत कमजोर हुआ है।

एक निजी बैंक के ट्रेजरी प्रमुख ने कहा, ‘विदेशी पोर्टफोलियो की निकासी के कारण रुपये पर दबाव पड़ा।  86.90 रुपये प्रति डॉलर पर थोड़ा प्रतिरोध दिखा, जब गिरावट थामने के लिए रिजर्व बैंक ने हस्तक्षेप किया।’

उधर रिजर्व बैंक को 3 दिन की वैरिएबल रेट रिवर्स रीपो (वीआरआरआर) नीलामी के लिए 46,058 करोड़ रुपये की बोली मिली है, अधिसूचित राशि  50,000 करोड़ रुपये थी। केंद्रीय बैंक ने 5.49 प्रतिशत कटऑफ रेट पर बोली की राशि स्वीकार कर ली। एक सरकारी बैंक के डीलर ने कहा, ‘बोली की राशि उम्मीद के अनुरूप ही थी।’

First Published - July 29, 2025 | 10:21 PM IST

संबंधित पोस्ट