facebookmetapixel
चीन की SAIC भारतीय कार वेंचर में घटाएगी हिस्सेदारी, नए निवेश रोकने का फैसलाIvalue Infosolutions IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, क्या करती है ये कंपनी; आपको करना चाहिए अप्लाई?FMCG कंपनियों को राहत! बिना दाम बदले अपना सकती हैं नई GST व्यवस्थाNCR में ₹3500 करोड़ निवेश करेंगे दो बड़े ग्रुप, यीडा ने किया 100-100 एकड़ जमीन का आवंटनUS Fed के रेट कट के बाद भारतीय बाजारों में क्यों आई तेजी, निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायने?सोने-चांदी की चमक फीकी, ग्लोबल बाजार में भी सुस्ती; चेक करें MCX पर आज के भाव5 साल में 100 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा ER&D क्षेत्र: नैसकॉमसोनी इंडिया ने टीवी पर दिखाई उम्मीद, ग्राहकों को देगी GST कट का लाभराजस्थान के बांसवाड़ा में लगेगा देश का सबसे बड़ा न्यूक्लियर एनर्जी प्लांट, PM मोदी रखेंगे आधारशिलालोढ़ा डेवलपर्स के पूर्व निदेशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

रुपया गिरकर 4 माह से ज्यादा समय के निचले स्तर पर

डॉलर के मुकाबले रुपया 86.82 पर बंद हुआ, जो इस साल के 13 मार्च के बाद का निचला स्तर है

Last Updated- July 29, 2025 | 10:43 PM IST
Dollar Vs Rupee

मंगलवार को रुपया गिरकर 4 माह से ज्यादा समय के निचले स्तर पर पहुंच गया। माह के आखिर की भुगतान संबंधी बाध्यताएं पूरा करने के लिए आयातकों की मांग के कारण डॉलर में मजबूती आई और इसका असर रुपये पर पड़ा। डीलरों ने कहा कि सरकारी बैंकों द्वारा डॉलर की खरीद का भी बोझ रुपये पर पड़ा। भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता के परिणामों को लेकर अनिश्चितता के कारण भी धारणा कमजोर पड़ी है और 1 अगस्त की अंतिम तिथि को देखते हुए निवेशकों ने सावधानी बरती।

डॉलर के मुकाबले रुपया 86.82 पर बंद हुआ, जो इस साल के 13 मार्च के बाद का निचला स्तर है, जब घरेलू मुद्रा 87 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर पर चली गई थी। सोमवार को रुपया 86.67 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

निजी क्षेत्र के एक डीलर ने कहा, ‘निर्यातकों की ओर से डॉलर की मांग थी। कुछ सरकारी बैंकों ने भी डॉलर खरीदे।’ उन्होंने कहा, ‘अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को लेकर चल रही अनिश्चितता के कारण पिछले 2 सप्ताह से धारणा कमजोर है।’ इस महीने में अब तक रुपया 1.37 प्रतिशत कमजोर हुआ है, जबकि इस कैलेंडर वर्ष में अब तक डॉलर के मुकाबले रुपया 3.74 प्रतिशत कमजोर हुआ है।

एक निजी बैंक के ट्रेजरी प्रमुख ने कहा, ‘विदेशी पोर्टफोलियो की निकासी के कारण रुपये पर दबाव पड़ा।  86.90 रुपये प्रति डॉलर पर थोड़ा प्रतिरोध दिखा, जब गिरावट थामने के लिए रिजर्व बैंक ने हस्तक्षेप किया।’

उधर रिजर्व बैंक को 3 दिन की वैरिएबल रेट रिवर्स रीपो (वीआरआरआर) नीलामी के लिए 46,058 करोड़ रुपये की बोली मिली है, अधिसूचित राशि  50,000 करोड़ रुपये थी। केंद्रीय बैंक ने 5.49 प्रतिशत कटऑफ रेट पर बोली की राशि स्वीकार कर ली। एक सरकारी बैंक के डीलर ने कहा, ‘बोली की राशि उम्मीद के अनुरूप ही थी।’

First Published - July 29, 2025 | 10:21 PM IST

संबंधित पोस्ट