बासमती चावल के न्यूनतम निर्यात मूल्य में कमी की संभावना से चावल निर्यातक उत्साहित नजर आ रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो बासमती के लिए यूरोप का बाजार भी खुल जाएगा। और खाड़ी के देशों में बासमती के निर्यात में और बढ़ोतरी हो जाएगी।
फिलहाल बासमती निर्यात के लिए न्यूनतम मूल्य 1100 डॉलर प्रति टन है। जबकि पाकिस्तान 800 डॉलर प्रति टन के भाव से चावल का निर्यात कर रहा है। वर्ष 2008-09 के जनवरी माह तक मात्र 7.63 लाख टन बासमती चावल का निर्यात किया गया है।
चावल निर्यातकों के मुताबिक पहले बासमती का न्यूनतम निर्यात मूल्य 8 रुपये प्रति प्रति किलोग्राम के शुल्क समेत 1200 डॉलर प्रति टन था। लेकिन कुछ दिन पहले सरकार ने इसे 1100 डॉलर प्रति टन कर दिया। इससे उन्हें कुछ राहत तो मिली है, लेकिन वे अब भी पाकिस्तान का मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं।
घरेलू बाजार में बासमती पूसा की कीमत गिरावट के साथ 32-33 रुपये प्रति किलोग्राम पर कायम है तो उम्दा किस्म के बासमती चावल की कीमत 55-60 रुपये प्रति किलोग्राम है। गत वर्ष इस दौरान बासमती पूसा की कीमत 55-60 रुपये प्रति किलोग्राम थी तो उम्दा किस्म के बासमती चावल की कीमत 80-90 रुपये प्रति किलोग्राम।
हरियाणा चावल मिल एसोसिएशन के प्रधान सुभाष गोयल ने कहते हैं कि घरेलू बाजार में बासमती की खपत काफी कम है। बासमती चावल की खपत मुख्य रूप से विदेशी बाजार में है। इन दिनों सिर्फ खाड़ी देशों में ही बासमती का निर्यात हो रहा है। वहां भी कच्चे तेल की कीमत में लगातार गिरावट के कारण निर्यात में कमी आयी है।
निर्यात मूल्य अधिक होने के कारण यूरोप के बाजार में बासमती का निर्यात बहुत ही सीमित मात्रा में हो रहा है। अगर सरकार निर्यात मूल्य में और गिरावट करती है तो निश्चित रूप से यूरोप का बाजार फिर से भारत के लिए खुल जाएगा।
बासमती निर्यातकों को उम्मीद है कि सरकार निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए जल्द ही बासमती के निर्यात मूल्य में कटौती कर सकती है। निर्यात में आयी कमी के कारण बासमती चावल तैयार करने वाली मिलों में इन दिनों चावल रखने तक की जगह नहीं है।
वे सप्ताह में दो-तीन दिन ही बासमती चावल की कुटाई कर रहे हैं। निर्यातकों की यह भी मांग है कि सरकार को गैर बासमती चावल के निर्यात पर लगी पाबंदी को भी पूर्ण रूप से खत्म कर देना चाहिए। देश में चावल की कोई कमी नहीं है और निर्यात से इसके घरेलू मूल्य पर कोई खास अंतर नहीं पड़ेगा।