facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

गुजरात से खरीदारी शुरू करेंगी उत्तर भारतीय मिल

Last Updated- December 07, 2022 | 11:42 PM IST

गुजरात में कपास की आवक में तेजी आने के साथ-साथ उत्तर भारत की स्पिनिंग मिलों (धागा बनाने वाले मिल)  ने गुजरात से कपास खरीदने की शुरुआत कर दी है।


कुछ मिलों ने अक्टूबर डिलिवरी के लिए कल 23,000 रुपये से 23,100 रुपये प्रति कैंडी के हिसाब से 20,000 गांठो के लिए बुकिंग कर दी है। अभी तक राज्य के स्थानीय बाजारों में 1.35 लाख गांठों की आवक हो चुकी है।

जिसमें से 60,000 गांठों की खरीदारी उत्तर भारत की स्पिनिंग मिलों द्वारा की जा चुकी है। फिलहाल, बाजार में प्रतिदिन 18,000 से 20,000 गांठो की आवक हो रही है और नवंबर महीने में दैनिक आवक 70,000 गांठ होने की संभावना है।

अहमदाबाद के एक कपास व्यापारी अरुण दलाल ने बताया, ‘8 अक्टूबर को स्पिनिंग मिलों ने अक्टूबर डिलिवरी के लिए 23,2000 रुपये से 23,700 रुपये प्रति कैंडी की दर पर 25,000 गांठो का सौदा किया।’ संकर-6 किस्म के कपास की हाजिर कीमतों में पिछले कुछ दिनों में प्रति कैंडी 500 रुपये की गिरावट आई है।

First Published - October 10, 2008 | 10:47 PM IST

संबंधित पोस्ट