गुजरात में कपास की आवक में तेजी आने के साथ-साथ उत्तर भारत की स्पिनिंग मिलों (धागा बनाने वाले मिल) ने गुजरात से कपास खरीदने की शुरुआत कर दी है।
कुछ मिलों ने अक्टूबर डिलिवरी के लिए कल 23,000 रुपये से 23,100 रुपये प्रति कैंडी के हिसाब से 20,000 गांठो के लिए बुकिंग कर दी है। अभी तक राज्य के स्थानीय बाजारों में 1.35 लाख गांठों की आवक हो चुकी है।
जिसमें से 60,000 गांठों की खरीदारी उत्तर भारत की स्पिनिंग मिलों द्वारा की जा चुकी है। फिलहाल, बाजार में प्रतिदिन 18,000 से 20,000 गांठो की आवक हो रही है और नवंबर महीने में दैनिक आवक 70,000 गांठ होने की संभावना है।
अहमदाबाद के एक कपास व्यापारी अरुण दलाल ने बताया, ‘8 अक्टूबर को स्पिनिंग मिलों ने अक्टूबर डिलिवरी के लिए 23,2000 रुपये से 23,700 रुपये प्रति कैंडी की दर पर 25,000 गांठो का सौदा किया।’ संकर-6 किस्म के कपास की हाजिर कीमतों में पिछले कुछ दिनों में प्रति कैंडी 500 रुपये की गिरावट आई है।