जून का महीना आज से शुरू हो गया है और नए महीने की शुरुआत के साथ ही कुछ नए बदलाव भी हुए हैं, जिसका असर आपकी जेब पर पड़ सकता है।
आइए, जानते है 1 जून 2023 से लागू हुए नए बदलावों के बारे में:
कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत
गैस वितरण कंपनियों ने लोगों को राहत देते हुए 1 जून से 19 किलो के कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। आज से दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 83.5 रुपये सस्ता कर दिया गया है। दिल्ली में अब सिलेंडर 1773 रुपये में मिलेगा। वहीं, चेन्नई में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटकर 1937 रुपये, कोलकता में 1875.50 रुपये और मुंबई में 1725 रुपये का हो गए हैं।
हालांकि, सरकारी तेल-गैस कंपनियों ने 14 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।
यहां क्लिक करके पढ़ें- इन शहरों में कितना सस्ता हुआ LPG सिलेंडर
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर हुए महंगे
अगर आप जून में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपकी जेब से ज्यादा पैसे खर्च होंगा। सरकार ने एक जून से देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स के दाम बढ़ा दिए हैं। 21 मई को जारी हुई नोटिफिकेशन के अनुसार, सरकार ने इन गाड़ियों पर मिलने वाली सब्सिडी राशी में बदलाव किया है। बता दें कि FAME-2 स्कीम के तहत सब्सिडी 15000 प्रति kWh से घटाकर 10000 प्रति kWh कर दी गई है। इसके कारण इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कीमत 25,000 रुपये से 35,000 रुपये तक बढ़ गई हैं।
DCGI ने कफ सिरप को लेकर जारी किए नए निर्देश
ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने फार्मा कंपनियों के लिए नए निर्देश जारी किए हैं। DGCI ने राज्यों की लैबोरेट्रीज़ को मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों के कफ सिरप (Cough Syrup) के सैंपल के निर्यात से पहले टेस्ट करने और अप्रूव करने को कहा है। ये नियम बीते महीनों में कफ सिरप को लेकर उठे विवादों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
RBI का ‘100 दिन 100 भुगतान’ अभियान शुरू
1 जून से रिजर्व बैंक का एक खास अभियान शुरू हो रहा है, जिसको ‘100 दिन 100 भुगतान’ (100 Days 100 Pay) नाम दिया गया है। इस अभियान के जरिए 100 दिन में 100 अनक्लेम अमाउंट को सेटल करने का लक्ष्य तय किया गया है। यानी जिन बैंक अकाउंट्स में सालों से पैसे पड़े हुए हैं और उनके अकाउंटहोल्डर्स का कोई पता नहीं है, ऐसे डिपॉजिट्स को सही हाथों में पहुंचाने का काम इस अभियान के जरिए पूरा किया जाएगा।