मेंथा तेल के वायदा में तीन प्रतिशत की गिरावट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 11:03 AM IST

उत्पादक क्षेत्रों से हाजिर बाजार में बढ़ी हुई आपूर्ति के कारण वायदा बाजार में बुधवार को मेंथा तेल की कीमतों में लगातार चौथे दिन गिरावट आई, जिसका कारण हाजिर बाजार में उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति का बढ़ना है।


कमजोर निर्यात और घरेलू मांग ने भी यहां वायदा बाजार में मेंथा तेल की कीमतों पर असर डाला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मेंथा तेल के दिसंबर और फरवरी अनुबंध की कीमत तीन प्रतिशत की गिरावट के साथ क्रमश: 539.80 रुपये और 555.30 रुपये प्रति किलो हो गई।

इन अनुबंधों में क्रमश: 148 लॉट और चार लॉट के लिए कारोबार हुआ। जनवरी अनुबंध की कीमत भी 3.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 547.90 रुपये प्रति किलो हो गई, जिसमें 156 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि ऊंचे स्तर पर कमजोर निर्यात और घरेलू मांग के कारण वायदा बाजार में मेंथा तेल की कीमतों में गिरावट आई।

उन्होंने बताया कि उत्पादक क्षेत्रों से बढ़ी हुई आपूर्ति के बाद हाजिर बाजार में अतिरिक्त स्टॉक के कारण भी कीमतों पर दवाब कायम हो गया।

First Published : December 24, 2008 | 10:32 PM IST