facebookmetapixel
Explainer: क्यों ट्रंप के जबरदस्त टैरिफ के बावजूद दक्षिण-पूर्व एशिया से अमेरिका को निर्यात नहीं रुका?नॉन-डिस्क्लोजर’ या गलत अनुमान? हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन की असली वजहें क्या होती हैंगाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडायूपी में SIR के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम हटेमोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाव

अक्षय तृतीया पर जमकर हुई आभूषणों की खरीदारी

Last Updated- December 11, 2022 | 7:20 PM IST

बीते दो साल अक्षय तृतीया पर कोरोना महामारी की बंदिशों के बाद इस साल आभूषण बाजार में ग्राहकों का हुजूम उमड़ पड़ा। मुंबई सहित देश के ज्यादातर शहरों में सुबह से खरीदारी शुरू हो गई। आभूषण कारोबारी ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह के ऑफर भी दे रहे थे। ग्राहकों के रुझान को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इस बार अक्षय तृतीया पर सोने का करोबार 30 टन के पार पहुंच सकता है।
अक्षय तृतीया के साथ ईद की छुट्टïी होने पर बाजार में खूब रौनक दिखी। मुंबई ज्वैलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कुमार जैन ने कहा कि कोरोना से राहत मिलने और छुट्टी होने के कारण लोग परिवार के साथ खरीदारी करने बाजार पहुंचे। शादी-विवाह का मौसम होने के कारण भी लोगों ने आभूषणों की जमकर खरीद की। कुमार के मुताबिक अक्षय तृतीया पर 30 से 32 टन सोने की बिक्री होने की उम्मीद है। अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण परिषद के उपाध्यक्ष श्याम मेहरा के मुताबिक देश भर के आभूषण कारोबारियों ने अपनी दुकान जल्दी खोल दी और सुबह से ही ग्राहकों की संख्या में तेजी देखी गई। पिछले 10 से 15 दिनों से बाजार में सकारात्मक धारणा रही है। अक्षय तृतीया के दिन हमें 25 से 30 टन कारोबार करने की उम्मीद है।’
मेहरा कहते हैं कि सोना पिछले पिछले साल के मुकाबले इस बार महंगा है लेकिन पिछले कुछ दिनों में यह उच्चतम स्तर से नीचे आया है, जिससेे खरीदारी का माहौल बना है। ऑल इंडिया ज्वैलर्स ऐंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के राष्टï्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने कहा कि दो वर्ष के अंतराल के बाद लोगों को शुभ मुहूर्त पर खुलकर खरीदारी का मौका मिला है। ग्राहकों के उत्साह को देखते हुए इस बार सोने-चांदी का कारोबार करीब 15 हजार करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के मुंबई महानगर के महामंत्री तरुण जैन ने के मुताबिक 2019 में अक्षय तृतीया पर देश भर में करीब 10 हजार करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था लेकिन 2020 में कोरोना महामारी के कारण महज 500 करोड़ रुपये के आसपास खरीदारी हुई थी।
ज्वैलर ग्राहकों को लुभाने के लिए अक्षय तृतीया पर गढ़ाई शुल्क में 10 से 80 फीसदी तक की छूट दे रहे हैं। कल्याण ज्वैलर्स आभूषणों की गढ़ाई शुल्क में 25 फीसदी की छूट देने के साथ 100 भाग्यशाली खरीदारों को साने का सिक्का जीतने जैसे लुभावने ऑफर दे रही है। कल्याण ज्वैलर्स के रमेश कल्याणरमन ने कहा कि अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीद का शुभ माना जाता है और इसी परंपरा को बरकार रखते हुए बाजार में सकारात्मक रुख दिख रहा है। कैरेटलेन के मुख्य परिचालन अधिकारी और सह-संस्थापक अवनीश आनंद ने कहा कि इस साल भारतीय बाजार की क्रय क्षमता में वृद्धि हुई है जिससे बेहतर कारोबार की उम्मीद है।

First Published - May 3, 2022 | 10:59 PM IST

संबंधित पोस्ट