Gold-Silver Price Today, September 23: सोने चांदी के कारोबार की आज शुरुआत नरमी के साथ हुई। लेकिन कारोबार की शुरुआत के कुछ ही मिनटों में दोनों के भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। हालांकि खबर लिखे जाने के समय चांदी गिरावट के साथ कारोबार करने लगी, जबकि सोने में तेजी बरकरार रही।
खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 1,12,500 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,33,400 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई।
सोना सुस्त शुरुआत के बाद रिकॉर्ड हाई तक चढ़ा
सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज नरमी के साथ हुई। लेकिन बाद में इसके भाव सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए।मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट आज 30 रुपये की गिरावट के साथ 1,12,200 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,12,230 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 270 रुपये की तेजी के साथ 1,12,500 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,12,500 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,12,174 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने आज 1,12,500 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।
चांदी ने सुस्त शुरुआत के बाद छुआ रिकॉर्ड स्तर
चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 305 रुपये की गिरावट के साथ 1,33,250 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,33,555 रुपये था। इसने रिकॉर्ड भाव का स्तर भी छू लिया। हालांकि बाद में खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 148 रुपये की गिरावट के साथ 1,33,407 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,33,725 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,33,178 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने आज 1,33,725 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी तेज शुरुआत के बाद गिरी, सोना तेज