Gold Silver Price Today
Gold Silver Price Today: आम बजट पेश होने से पहले सोने के वायदा कारोबार की आज शुरुआत तेजी के साथ हुई, जबकि चांदी के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय सोने के वायदा भाव 72,800 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 89,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव तेजी के साथ खुले, जबकि चांदी के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले।
सोना हुआ महंगा
सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट आज 120 रुपये की तेजी के साथ 72,838 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 100 रुपये की तेजी के साथ 72,818 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 72,850 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 72,809 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस महीने 74,471 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
यह भी पढ़ें: Budget 2024 Live Update: वित्त मंत्रालय पहुंची FM निर्मला सीतारमण, लगातार 7वीं बार पेश करेंगी बजट
चांदी के वायदा भाव नरम
चांदी के वायदा भाव की शुरुआत आज सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 205 रुपये की गिरावट के साथ 88,995 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 213 रुपये की गिरावट के साथ 88,990 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 89,015 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 88,971 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस साल चांदी के वायदा भाव ने 96,493 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेज, चांदी सुस्त
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। चांदी के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। Comex पर सोना 2,398 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,394.70 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 3.90 डॉलर की तेजी के साथ 2,398.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 29.31 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस भी 29.32 था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.14 डॉलर की गिरावट के साथ 29.17 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।