12:38न्यू इनकम टैक्स रिजीम के तहत टैक्स स्लैब में बदलाव का ऐलान
वित्त मंत्री ने न्यू इनकम टैक्स रिजीम के तहत नए़ टैक्स स्लैब प्रस्तावित किए -- 3 लाख रुपये तक शून्य, 3-7 लाख रुपये पर 5%, 7-10 लाख रुपये पर 10%, 10-12 लाख रुपये पर 15%, 12-15 लाख रुपये पर 20%, 15 लाख रुपये से अधिक पर 30%।
12:35पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी: पारिवारिक पेंशन पर कर छूट अब 25,000 रुपये तक
सरकार ने पेंशनभोगियों के लिए पारिवारिक पेंशन पर टैक्स डिडक्शन को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये करने का प्रस्ताव किया है।
12:27गोल्ड और सिल्वर पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी घटाई गई- FM
गोल्ड और सिल्वर पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई- वित्त मंत्री
12:26न्यू टैक्स रिजीम के तहत स्टैंडर्ड डिडक्शन को बढ़ाया गया- FM
न्यू टैक्स रिजीम के तहत स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार किया गया: FM सीतारमण
12:20मोबाइल उद्योग को बड़ी राहत: BCD में 15% की कटौती का प्रस्ताव
मोबाइल फोन उद्योग पर वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, "मैं मोबाइल फोन और मोबाइल PCBS तथा मोबाइल चार्जर पर BCD को घटाकर 15% करने का प्रस्ताव करती हूं।"
12:20NPS के लिए एम्प्लॉयर के कंट्रीब्यूशन पर डिडक्शन की लिमिट बढ़ाई गई
सरकार ने NPS के लिए एम्प्लॉयर के कंट्रीब्यूशन पर डिडक्शन की लिमिट 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत की: वित्त मंत्री
12:15कैंसर दवाओं पर सीमा शुल्क छूट: वित्त मंत्री का ऐलान
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "कैंसर के इलाज की तीन दवाओं को मूल सीमा शुल्क से छूट दी जाएगी..."
12:13न्यायाधिकरण सुधार: आईबीसी में होगा संशोधन
न्यायाधिकरणों को मजबूत करने के लिए आईबीसी में बदलाव किए जाएंगे: वित्त मंत्री
12:11ग्रामीण विकास को मिलेगी नई रफ्तार
सरकार 25 ऐसी ग्रामीण बस्तियों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण का शुभारंभ करेगी, जो जनसंख्या वृद्धि के कारण पात्र हो गई हैं: वित्त मंत्री
12:09सरकार शुरू करेगी NPS वात्सल्य योजना- FM
NPS वात्सल्य योजना शुरू की जाएगी: सीतारमण
12:09बाढ़ से निपटने के लिए बिहार को दिए जाएंगे 11,500 करोड़ रुपये- FM
सरकार बाढ़ से निपटने के लिए बिहार को 11,500 करोड़ रुपये देगी: वित्त मंत्री।
12:08फिस्कल डेफिसिट 4.9 प्रतिशत रहने का अनुमान- FM
फिस्कल डेफिसिट 2024-25 में जीडीपी के 4.9 प्रतिशत रहने का अनुमान: सीतारमण
12:03बिहार के पीरपैंती में बनेगा नया बिजलीघर : सीतारमण
बिहार के पीरपैंती में 2,400 मेगवाट क्षमता का नया बिजलीघर बनेगा: सीतारमण।
12:02Bihar: गया में विष्णुपद मंदिर और बोधगया में महाबोधि मंदिर के आसपास बनेगा कॉरिडोर- FM
पर्यटन विकास के लिए गया में विष्णुपद मंदिर और बोधगया में महाबोधि मंदिर के आसपास गलियारा विकसित किया जाएगाः सीतारमण।
12:01‘ट्रांजिट’ आधारित विकास योजनाओं का प्रस्ताव
वित्त मंत्री ने 30 लाख से अधिक आबादी वाले बड़े शहरों के लिए ‘ट्रांजिट’ आधारित विकास योजनाओं का प्रस्ताव रखा।
12:00Budget 2024: आदिवासियों की आर्थिक-सामाजिक स्थिति में सुधार के लिए जनजातीय उन्नत ग्राम
सरकार ने मंगलवार को देश में आदिवासी समुदायों की आर्थिक-सामाजिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की घोषणा की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में अपने बजट भाषण में इस कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का लक्ष्य आदिवासी बहुल गांवों एवं आकांक्षी जिलों में आदिवासी परिवारों को पूरी तरह से इसके दायरे में लाना है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दायरे में 63 हजार आदिवासी बहुल गांव आयेंगे जिससे पांच करोड़ जनजातीय लोगों को लाभ मिलेगा।
11:59NCLT के आने से 3.3 लाख करोड़ रुपये कर्जदाताओं को लौटाने में मिली मदद- FM
NCLT के आने से 3.3 लाख करोड़ रुपये कर्जदाताओं को लौटाने में मदद मिली, दिवाला समाधान प्रक्रिया को तेज करने के लिए नए न्यायाधिकरण गठित किए जाएंगेः सीतारमण
11:57प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत मिलेगा 5,000 रुपये का स्टाइपेंड
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 5,000 रुपये का मासिक भत्ता मिलेगा: सीतारमण
11:54कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए 11.11 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान- वित्त मंत्री
कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए 11.11 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया: सीतारमण।
11:53पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को अच्छी प्रतिक्रिया- FM
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को अच्छी प्रतिक्रिया, 1.8 करोड़ लोगों ने इसके लिए पंजीकरण कराया है: सीतारमण
11:52पीएम आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत एक करोड़ परिवारों के लिए बड़ा ऐलान
पीएम आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत एक करोड़ परिवारों को 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश से आवास मुहैया कराए जाएंगेः सीतारमण।
11:50शहर में मकानों के लिए सस्ती दर पर मिलेगा लोन- FM
सरकार शहरी मकानों के लिए सस्ती दर पर कर्ज के लिए ब्याज सब्सिडी योजना लाएगी: सीतारमण।
11:49महिलाओं और बालिकाओं की योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन: वित्त मंत्री
महिलाओं और बालिकाओं को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए सरकार ने तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन किया: वित्त मंत्री
11:46100 शहरों में बनाए जाएंगे औद्योगिक पार्क- FM
सौ शहरों में औद्योगिक पार्क बनाए जाएंगे, पांच साल में एक करोड़ युवाओं को प्रशिक्षण: सीतारमण
11:44आदर्श कौशल ऋण योजना के तहत मिलेगा 7.5 लाख रुपये तक का कर्ज- FM
आदर्श कौशल ऋण योजना को संशोधित कर 7.5 लाख रुपये तक के ऋण की सुविधा दी जाएगी: सीतारमण।
11:42किसान क्रेडिट कार्ड पर बड़ा ऐलान
पांच राज्यों में जनसमर्थ आधारित किसान क्रेडिट कार्ड शुरू किया जाएगा: वित्त मंत्री।
11:41MSME के लिए ऋण गारंटी योजना लाई जाएगी- FM
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में MSME के लिए लोन गारंटी योजना लाई जाएगी, 100 करोड़ रुपये तक के कर्ज के लिए गारंटी की जरूरत नहींः सीतारमण
11:40पांच साल में 20 लाख युवाओं को स्किल्ड बनाने का लक्ष्य- FM
कौशल विकास के लिए केंद्र-प्रायोजित योजना राज्यों और उद्योग जगत के सहयोग से चलाई जाएगी, पांच साल में 20 लाख युवाओं को कुशल बनाने का लक्ष्यः वित्त मंत्री।
11:39कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी को मिलेगा बढ़ावा- FM
कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए सरकार कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास स्थापित करेगी: वित्त मंत्री
11:38मुद्रा योजना के तहत कर्ज सीमा बढ़ाकर 20 लाख की गई- FM
मुद्रा योजना के तहत कर्ज सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की गयी: सीतारमण
11:37पूर्वोत्तर राज्यों में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की नई शाखाएं की जाएंगी स्थापित- FM
पूर्वोत्तर राज्यों में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की 100 से अधिक शाखाएं स्थापित की जाएंगीः सीतारमण
11:33ग्रामीण विकास के लिए प्रावधान
ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान: सीतारमण।
11:32रोजगार से जुड़ी तीन योजनाएं होंंगी शुरू- FM
सरकार रोजगार से जुड़ी तीन योजनाएं शुरू करेगी: वित्त मंत्री सीतारमण
11:32आंध्र प्रदेश को मिलेगी 15,000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता- FM
सरकार आंध्र प्रदेश की राजधानी के विकास के लिए चालू वित्त वर्ष और भविष्य के वर्षों में 15,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था करेगी: FM सीतारमण
11:31हर साल एक लाख छात्रों को सीधे ई-वाउचर उपलब्ध कराएगी सरकार- FM
सरकार हर साल एक लाख छात्रों को सीधे ई-वाउचर उपलब्ध कराएगी, जिसमें ऋण राशि का तीन प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाएगा: वित्त मंत्री
11:29नौकरी शुरू करने वाले 30 लाख युवाओं के पीएफ अकाउंट में सरकार करेगी कॉन्ट्रिब्यूट- FM
सरकार जॉब मार्केट में प्रवेश करने वाले 30 लाख युवाओं को एक महीने का पीएफ अंशदान देकर प्रोत्साहन देगी: वित्त मंत्री
11:27सरकार झींगा के पालन और विपणन के लिए वित्त कराएगी उपलब्ध- FM
सरकार झींगा के पालन और विपणन के लिए वित्त उपलब्ध कराएगी: वित्त मंत्री
11:26पढ़ाई के लिए छात्रों को मिलेगा 10 लाख रुपये तक का कर्ज- FM
घरेलू संस्थानों में पढ़ाई के लिए छात्रों को मिलेगा 10 लाख रुपये रुपये तक का कर्ज: सीतारमण
11:24एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती को अपनाने के लिए किया जाएगा प्रोत्साहित- FM
अगले दो साल में देशभर में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगाः सीतारमण
11:23जलवायु अनुकूल बीज विकसित करने के लिए रिसर्च की होगी समीक्षा- FM
सरकार जलवायु अनुकूल बीज विकसित करने के लिए अनुसंधान की व्यापक समीक्षा करेगी: सीतारमण
11:22कृषि के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को मिलेगा बढ़ावा- FM
सरकार राज्यों के साथ साझेदारी में कृषि के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देगी: लोकसभा में वित्त मंत्री
11:21सब्जी उत्पादन क्लस्टरों को बढ़ावा- FM सीतारमण
वित्त मंत्री ने लोकसभा में कहा उत्पादन बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर सब्जी उत्पादन क्लस्टरों को बढ़ावा दिया जाएगा।
11:20बजट में नौ प्राथमिकताओं का निर्धारण - FM
बजट में नौ प्राथमिकताओं का निर्धारण किया गया है, इसमें उत्पादकता, कृषि क्षेत्र की मजबूती, विनिर्माण और सेवाएं तथा अगली पीढ़ी के सुधार शामिल: सीतारमण
11:18बजट में शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान- वित्त मंत्री
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, "वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान।"
11:154 करोड़ से अधिक युवाओं को मिलेगा रोजगार- FM
सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कहा, 4.1 करोड़ युवाओं का पांच साल में दो लाख करोड़ रुपये के आवंटन से रोजगार मिलेगा, उनका कौशल बढ़ाया जाएगा।" इसके अलावा, उन्होंने कहा कि बजट में रोजगार, कौशल, एमएसएमई और मध्यम वर्ग पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
11:11प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को पांच साल के लिए बढ़ाया गया- FM
लोकसभा में वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, "प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को पांच साल के लिए बढ़ाया गया, जिससे 80 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा।"
11:10गरीब, महिलाएं, युवा और किसान पर ध्यान केंद्रित करना होगा- FM
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "अंतरिम बजट में उल्लेखित अनुसार, हमें चार विभिन्न वर्गों पर ध्यान केंद्रित करना होगा: गरीब, महिलाएं, युवा और किसान। किसानों के लिए, हमने सभी प्रमुख फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाकर लागत पर कम से कम 50% मुनाफे का वादा पूरा किया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए बढ़ाया गया, जिससे 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ होगा।"
11:09भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती से आगे बढ़ रही- FM
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सातवां बजट पेश करते हुए कहा, "वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती से आगे बढ़ रही है, मुद्रास्फीति लगातार नीचे बनी हुई है और चार प्रतिशत के लक्ष्य की ओर बढ़ रही।"
11:06जनता ने पीएम मोदी पर जताया भरोसा- वित्त मंत्री
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा, "भारत की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर विश्वास जताया है और ऐतिहासिक तीसरी बार इसे पुनः चुना है..."
11:04निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण पढ़ना किया शुरू
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण संसद भवन में पढ़ना किया शुरू।
10:47लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संसद पहुंचे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट पेश किए जाने से पहले लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद पहुंचे।
10:42कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का पीएम मोदी पर हमला
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "जो हम पिछले कई वर्षो से देखते आ रहे हैं वही होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बजट के द्वारा अपने करीबी करोड़पतियों की मदद करेंगे। उनको नई जगह में निवेश करने के लिए सुविधाएं मिलेंगी। अपने कंपनियों को बैंकों से राहत मिले, टैक्स के द्वारा इस प्रकार के निर्देश हमें सुनने को मिलेगा। मध्यम वर्ग, छोटे दुकानदार और ईमानदार टैक्स पेयर को खोखले वादे के अलावा कुछ नहीं मिलेगा।"
10:38बजट को मिली कैबिनेट की मंजूरी
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत किए जाने से पहले केंद्रीय बजट को मंजूरी दी।
10:38पेपरलेस बजट के लिए तैयार वित्त मंत्री, थोड़ी देर में करेंगी पेश
मोदी 3.0 (Modi 3.0) का पहला बजट अब कुछ ही समय में संसद में पेश होगा। इस बार भी वित्त मंत्री पेपरलेस फॉर्मेट में बजट पेश करेंगी। पिछले साल की तरह इस बार भी उन्होंने बही-खाते की पुरानी परंपरा को अपनाया है। वह डिजिटल टैबलेट के जरिए वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) का पूरा बजट पेश करेंगी।
10:26संसद पहुंचे पीएम मोदी
कैबिनेट मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए संसद पहुंचे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी। कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण 11 बजे शुरू होगा।
10:23आम बजट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही ये बात
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट 2024-25 पेश किए जाने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा, "बजट देश को विकास और प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए एक संकलित सफर होगा। विकसित भारत का जो संकल्प है इस बजट के आधार पर उस लक्ष्य की पूर्ति की तरफ हम तेजी से बढ़ेंगे, ये हमारी आशा है।"
10:21केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे
लोकसभा में केंद्रीय बजट की पेशकश से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे।
10:13बजट के साथ FM निर्मला सीतारमण का फोटोशूट
बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री ने क्रीम कलर की साड़ी पहनी है। वो हाथ में टैबलेट लेकर नॉर्थ ब्लॉक पहुंची।
10:05यहां देखें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण
यहां देखें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण-
10:03टीम के साथ संसद पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने के लिए अपनी टीम के साथ संसद पहुंचीं।
09:56राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से निर्मला सीतारमण ने की मुलाकात
संसद में सुबह 11 बजे बजट पेश किए जाने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
09:36बजट से पहले हरे निशान में बाजार
आम बजट से पहले बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुले। बीएसई सेंसेक्स 239 अंक या 0.3 प्रतिशत ऊपर 80,741 पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी50 66 अंक या 0.27 प्रतिशत ऊपर 24,575 के आसपास ट्रेड करता दिखा।
09:30केंद्रीय बजट 2024 से पहले पीएम मोदी ने क्या कहा
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को बजट प्रस्तुति से पहले कहा, "यह बजट अगले पांच वर्षों के लिए हमारे कार्य की दिशा तय करेगा और यह 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने के हमारे उद्देश्य को पूरा करने की नींव रखेगा।"
09:27बजट से पहले शेयर बाजार में तेजी
यूनियन बजट 2024 पेश होने से पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 264.33 अंक चढ़कर 80,766.41 पर पंहुचा। निफ्टी 73.3 अंक ऊपर 24,582.55 पर।
09:27बजट के दिन बाजार का हाल?
केंद्रीय बजट के पेश होने से पहले सेंसेक्स हरे निशान में खुला। सेंसेक्स वर्तमान में 229.89 अंक की बढ़त के साथ 80,731.97 पर चल रहा है।
09:26भारत बजट 2024-25: क्या आप जानते हैं?
"बजट" शब्द फ्रेंच शब्द 'bougette' से आया है, जिसका अर्थ है 'एक छोटा बैग।'
09:20राष्ट्रपति भवन पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात करने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचीं। वह संसद में 11 बजे बजट पेश करेंगी।
09:07टैक्स स्लैब में होगा बदलाव?
स्टैंडर्ड डिडक्शन में बढ़ोतरी के साथ, कई टैक्स और फाइनेंस एक्सपर्ट्स 15-20 लाख रुपये की आय के लिए एक नया टैक्स स्लैब शुरू करने की मांग कर रहे हैं। वर्तमान में, 15 लाख रुपये तक की इनकम पर 20 प्रतिशत और 15 लाख रुपये से अधिक की इनकम पर 30 प्रतिशत टैक्स लगता है। 25 प्रतिशत का नया टैक्स स्लैब अधिक संतुलित हो सकता है।
09:04लगातार 7वें बजट के साथ इतिहास रचने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए लगातार सातवां बजट संसद में पेश करके इतिहास रचेंगी। इस तरह वह पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ देंगी, क्योंकि वह एक ही प्रधानमंत्री के कार्यकाल में सातवीं बार बजट पेश करने जा रही हैं। हालांकि, सबसे अधिक बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड अब भी मोरारजी देसाई के पास ही है, जिन्होंने दो प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल के दौरान 10 बार बजट प्रस्तुत किया था।
09:01बजट से पहले रुपये में बदलाव की उम्मीद नहीं
भारतीय रुपया, जो अब तक के सबसे निचले स्तर पर है, मंगलवार को स्थिर खुलने की संभावना है। आगामी केंद्रीय बजट और शेयर बाजार की प्रतिक्रिया से दिन के दौरान इसकी दिशा तय होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11.00 बजे केंद्रीय बजट प्रस्तुत करेंगी।
08:57वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आज का शेड्यूल
सुबह 9 बजकर 10 बजे राष्ट्रपति से मिलेंगी FM Sitharaman 09.45 बजे संसद भवन से रवाना होंगी वित्त मंत्री 10.15 पर कैबिनेट में पेश किया जाएगा आम बजट सुबह 10:00 बजे सदन के बाहर बजट के साथ फोटोशूट सुबह 11:00 बजे संसद में पेश होगा बजट दोपहर 03:00 बजे की जाएगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
08:45ट्रेन के किराए पर रहेगी सबकी नजर
वित्त मंत्री अपने बजट भाषण के दौरान रेल बजट भी पेश करेंगी। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भारतीय रेलवे के लिए वित्तीय योजना बताई जाएगी। लोग इस बजट में रेलवे और यात्रियों के लिए क्या नया होगा, इस पर नजर रख रहे हैं। उम्मीद है कि रेलवे बजट में मेट्रो नेटवर्क, नमो भारत कॉरिडोर, वंदे भारत ट्रेनें, हाई स्पीड कॉरिडोर और इकोनॉमिक कॉरिडोर के विस्तार के लिए फंड मिलेगा।
08:43वित्त मंत्रालय पहुंची FM निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंची। वह आज संसद में केन्द्रीय बजट 2024-25 पेश करेंगी।
08:37कैसी है देश की आर्थिक स्थिति?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार, 22 जुलाई को संसद में इकनॉमिक सर्वे 2023-24 पेश की थी। इस समीक्षा के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में आर्थिक वृद्धि दर 6.5 से 7 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है, जबकि 2023-24 में यह दर 8.2 प्रतिशत रहने की संभावना है।
08:34बजट में महंगाई कम होनी चाहिए- उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
केंद्रीय बजट 2024 पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "बजट में महंगाई कम होनी चाहिए। दवा के दाम बढ़ गए हैं। इस बजट में जीवन रक्षक दवाइयां और खाने की चीजों के दाम कम होने चाहिए। महंगाई पर काबू करें और रोजगार के अवसर विकसित करें।"
08:32'सबका साथ सबका विकास' वाला होगा ये बजट
आज पेश होने वाले केंद्रीय बजट 2024 पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी का जो मंत्र है-सबका साथ सबका विकास...आपने देखा है कि बजट राष्ट्रहित में आता है और इसी प्रकार से यह बजट आएगा..."
08:24बजट के दिन कैसा रहेगा बाजार का हाल?
भारतीय शेयर बाजार में आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है क्योंकि निवेशकों का फोकस मोदी 3.0 बजट पर रहेगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे लोकसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपना सातवां लगातार पूर्ण बजट पेश करेंगी।
07:54बजट 2024-25 में इन बातों पर रहेगा फोकस
इस साल के केंद्रीय बजट में मध्य वर्ग के लिए टैक्स राहत, बुनियादी ढांचा खर्च और वित्तीय अनुशासन पर ध्यान दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2026 तक जीडीपी के 4.5% राजकोषीय घाटे का लक्ष्य रखा है।
07:52इकनॉमिक सर्वे की 10 बड़ी बातें
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को वित्त वर्ष 2024-25 का इकनॉमिक सर्वे लोकसभा में पेश किया। आइए, बताते हैं इकनॉमिक सर्वे की 10 प्रमुख बातें- 1. देश की जीडीपी ग्रोथ रेट के FY25 में 6.5 से 7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है। 2. सर्वे के अनुसार, भू-राजनीतिक तनाव और उसका प्रभाव आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी के रुख को प्रभावित कर सकता है। 3. इकनॉमिक सर्वे 2024 के अनुसार, भारत को अपने ग्रोथ रेट को बढ़ावा देने और सामाजिक समावेशन को बनाए रखने के लिए 2030 तक हर साल 78.5 लाख नौकरियां पैदा करने की जरुरत है। 4. सर्वे में कंपनियों और बैंकों की बैलेंस शीट मजबूत होने से निजी निवेश को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। 5. सर्वे में कहा गया कि चीन से एफडीआई निवेश बढ़ने से भारत को ग्लोबल सप्लाई चेन में भागीदारी और एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने में मदद मिल सकती है। 6. वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा पेश इकनॉमिक सर्वे में बताया कि विदेश में बसे भारतीयों ने 2024 के दौरान देश में 124 अरब डॉलर का रेमिटेंस भेजे है। साल 2025 में इसके 129 अरब डॉलर पर पहुंचने का अनुमान। 7. इकनॉमिक सर्वे में जंक फूड को लेकर भी चिंता जताई गई है। इसमें बताया गया कि करीब 54 प्रतिशत बीमारियां जंक फूड के कारण होती हैं। इसलिए बेलेंस और अलग-अलग तरह खाने की ओर बदलाव की जरूरत है। 8. इकनॉमिक सर्वे में कहा गया कि भारत की ग्रोथ स्टोरी में कैपिटल मार्केट प्रमुख भूमिका निभा रहा है। देसी स्टॉक मार्केट वैश्विक भू-राजनीतिक और आर्थिक झटकों के बीच जुझारू बना हुआ है। 9. इकनॉमिक सर्वे में कहा गया कि देश के फाइनेंशियल सेक्टर में महत्वपूर्ण बदलाव हो रहा है। ऐसे में इस सेक्टर को वैश्विक या स्थानीय स्तर पर उत्पन्न होने वाली संभावित कमजोरियों के लिए तैयार रहना चाहिए। 10. मानसून के सामान्य रहने की उम्मीद और आयात की जाने वाले प्रमुख वस्तुओं की वैश्विक कीमतों में नरमी से महंगाई को लेकर आरबीआई (RBI) और आईएमएफ (IMF) के अनुमान ‘दुरुस्त’ नजर आते हैं। बता दें कि आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष में महंगाई दर के 4.5 प्रतिशत पर रहने का अनुमान जताया है।
07:51Union Budget 2024: बजट से पहले राष्ट्रपति भवन जाएंगी निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट प्रस्तुति से पहले वित्त मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक मुख्यालय का दौरा करेंगी। वहां वह अपने मंत्रालय के सचिवों से मिलेंगी और फिर बजट के लिए प्राधिकरण प्राप्त करने के लिए उनके साथ राष्ट्रपति भवन जाएंगी।
07:24कहां देखें बजट का सीधा प्रसारण?
आप यूनियन बजट 2024 का सीधा प्रसारण संसद टीवी पर देख सकते हैं। इसके अलावा, बजट से जुड़ी सभी प्रमुख घोषणाओं, मुख्य बिंदुओं और विश्लेषण को बिजनेस स्टैंडर्ड हिंदी पर भी देख सकते हैं।
06:45वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे पेश करेंगी बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बजट में सड़क निर्माण और भारतीय रेल पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। x