कमोडिटी

Gold silver price today: सोना हुआ सस्ता लेकिन चांदी हुई महंगी, चेक करें आज का लेटेस्ट भाव

खबर लिखे जाने के समय सोने के वायदा भाव 71 हजार रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 89,500 हजार रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- June 10, 2024 | 9:29 AM IST

Gold silver price today: इस सप्ताह के पहले दिन सोने के वायदा कारोबार में सुस्ती देखने को मिल रही है। सोने के वायदा भाव आज गिरावट के साथ खुले,जबकि चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ खुले।

खबर लिखे जाने के समय सोने के वायदा भाव 71 हजार रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 89,500 हजार रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। हालांकि चांदी के वायदा भाव में बाद में तेजी देखी जाने लगी।

सोना हुआ सस्ता

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट आज 204 रुपये की गिरावट के साथ 71,149 रुपये के भाव पर खुला।

खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 307 रुपये की गिरावट के साथ 71,046 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 71,150 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,012 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने पिछले महीने 74,442 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

यह भी पढ़ें: Stocks to Watch: आज Mphasis, Tata Motors, Adani Green, Samvardhana समेत इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन

चांदी चमकी

चांदी के वायदा भाव की शुरूआत आज तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट आज 266 रुपये की तेजी के साथ 89,355 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 390 रुपये की तेजी के साथ 89,479 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।

इस समय इसने 89,639 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 89,355 रुपये के भाव पर दिन निचला स्तर छू लिया। पिछले महीने चांदी के वायदा भाव ने 96,493 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना सुस्त, चांदी सुस्त शुरुआत के बाद तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। लेकिन चांदी के भाव बाद में चढ़ गए Comex पर सोना 2,311 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,325 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 11.70 डॉलर की गिरावट के साथ 2,313.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Comex पर चांदी के वायदा भाव 29.25 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 29.44 डॉलर था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह 0.13 डॉलर की तेजी के साथ 29.57 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published : June 10, 2024 | 9:28 AM IST