facebookmetapixel
Stock Market Today: GIFT Nifty में गिरावट, एशियाई बाजार भी लाल; HCLTech Q2 और Tata Capital IPO पर नजरStocks To Watch Today: Tata Capital, Dmart, Waaree Renewable समेत आज कई दिग्गज शेयरों में रहेगी चर्चासोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ा

Gold prices: ग्लोबल मार्केट में सोना बेहाल लेकिन भारत में तेजी बरकरार, जानिए क्या है वजह ?

सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट MCX पर आज कारोबार के दौरान 82,815 रुपये की ऊंचाई तक ऊपर गया।

Last Updated- February 03, 2025 | 4:38 PM IST
Gold Silver Price

Gold prices on 3nd Feb 2025: भारतीय रुपये में रिकॉर्ड गिरावट के बीच घरेलू मार्केट में सोने ने हफ्ते की शुरुआत मजबूती के साथ की है। सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट फ्यूचर्स मार्केट यानी MCX पर आज कारोबार के दौरान (इंट्राडे ट्रेडिंग) 500 रुपये से ज्यादा की तेजी के साथ 82,815 रुपये की ऊंचाई तक ऊपर गया। 1 फरवरी यानी शनिवार को इसने 83,360 रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड हाई बनाया था। उधर घरेलू स्पॉट मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) सोमवार को शुरुआती कारोबार में हल्की मजबूती के साथ 82,089 रुपये के भाव पर देखा गया।

ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के बावजूद घरेलू मार्केट में सोने की तेजी की वजह अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपये (Indian Rupee) में आई रिकॉर्ड गिरावट है। रुपये में गिरावट सोने के आयात को महंगा कर देती है। फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में आज रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 67 पैसे  टूटकर 87.29 के नए निचले स्तर पर चला गया। इस साल अभी तक रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 1.8 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है।

इस बीच यूएस डॉलर में तेजी और अमेरिका में ब्याज दरों में उम्मीद से कम कटौती की संभावना के बीच ग्लोबल मार्केट में आज सोने में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। इससे पहले स्पॉट गोल्ड और यूएस बेंचमार्क गोल्ड फ्यूचर्स हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को क्रमश: 2,817.23 और 2,862.90 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गए और तेजी के सिलसिले को लगातार 5वें हफ्ते बरकरार रखने में कामयाब रहे। इतना ही नहीं मार्च 2024 के बाद जनवरी ऐसा पहला महीना रहा जब ग्लोबल मार्केट में सोना 7 फीसदी मजबूत हुआ।

अमेरिका की तरफ से मेक्सिको, कनाडा और चीन से आयात पर ड्यूटी लगाने की घोषणा के बाद अमेरिकी डॉलर में आज जबरदस्त तेजी आई है। अमेरिका के इस कदम के बाद ग्लोबल लेवल पर ट्रेड वार छिड़ने की आशंका ने महंगाई को लेकर भी मार्केट में चिंता पैदा कर दी है। मार्केट को अब इस बात की आशंका भी सताने लगी है कि शायद महंगाई में बढ़ोतरी के बीच यूएस फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में उम्मीद से कम कटौती करे। फिलहाल दुनिया की छह बड़ी करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के प्रदर्शन को दर्शाने वाला अमेरिकी डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) 1 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 110 के करीब ट्रेड कर रहा है।

ट्रंप प्रशासन ने  शनिवार को कनाडा और मेक्सिको से आयात पर 25 फीसदी जबकि चीन से आयात पर 10 फीसदी ड्यूटी लगाने की घोषणा की। मंगलवार से टैरिफ में यह बढ़ोतरी प्रभावी हो जाएगा।

हालांकि जानकार गोल्ड को लेकर अभी भी बुलिश हैं। उनकी मानें तो ग्लोबल लेवल पर ट्रेड वार की की बढ़ती आशंका  के मद्देनजर ग्लोबल इकॉनमी में जबरदस्त अनिश्चितता की स्थिति पैदा हुई है जिससे निवेश के सुरक्षित विकल्प (safe-haven) के तौर पर इस बेशकीमती धातु की मांग में तेजी भी आ रही है। साथ हीं सेंट्रल बैंकों की तरफ से हो रही खरीदारी और इन्वेस्टमेंट डिमांड भी गोल्ड की कीमतों के लिए सपोर्टिव हैं।

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट फिलहाल (2:10 PM IST) 507 रुपये यानी 0.62 फीसदी की मजबूती के साथ 82,811 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले यह आज 404 रुपये गिरकर  81,900 रुपये के भाव पर खुला और कारोबार के दौरान 82,815 रुपये के हाई और 81,862 के लो के बीच कारोबार किया। 1 फरवरी यानी शनिवार को इसने 83,360 रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड हाई बनाया था।

गोल्ड फ्यूचर (Rupees/10 gm)  

तारीख  कॉन्ट्रैक्ट पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
3 फरवरी 2025 गोल्ड अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 82,304 81,900 82,815 81,862 82,811 +507 (+0.62%)

Source: MCX (2:10 pm IST) 

घरेलू स्पॉट मार्केट
Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) सोमवार को शुरुआती कारोबार में पिछले दिन (शुक्रवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 8 रुपये चढ़कर 82,094 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर दर्ज किया गया। शुक्रवार 31 जनवरी को कारोबार की समाप्ति पर यह 82,086 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर देखा गया जबकि शुरुआती कारोबार में इसने 82,165 का रिकॉर्ड हाई बनाया था।

स्पॉट गोल्ड (Rupees/10 gm)

गोल्ड 31 जनवरी 2025

(क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम)

 3 फरवरी 2025 (ओपनिंग प्राइस/10 ग्राम) बदलाव
गोल्ड 24 कैरेट (999 ) 82,086 82,094 +8
गोल्ड 24 कैरेट (995)     81,757 81,765 +8
गोल्ड 22  कैरेट (916) 75,191 75,198 +7
सिल्वर/kg 93,533 92,475 -1,058

Source: IBJA

ग्लोबल मार्केट
शुक्रवार की रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बाद ग्लोबल मार्केट में आज सोना टूटा है। आज कारोबार के दौरान स्पॉट गोल्ड (spot gold) 2,804.79 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर और 2,772.38 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह 0.10 फीसदी की नरमी के साथ 2,798.21 डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस फरवरी गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX FEB′25) भी आज कारोबार के दौरान 2,861.50 डॉलर और 2,802.20 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 2,830.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले स्पॉट गोल्ड और यूएस बेंचमार्क गोल्ड फ्यूचर्स हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को क्रमश: 2,817.23 और 2,862.90 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गए।

इंटरनेशनल गोल्ड (USD/ounce) 

तारीख गोल्ड पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
3 फरवरी 2025 गोल्ड अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट

(COMEX)

2,835 2,846.50 2,861.50 2,802.20 2,830.40 -4.60 (-0.16%)
3 फरवरी 2025 स्पॉट गोल्ड 2,801 2,801 2,804.79 2,772.38 2,798.21 -2.79 (-0.10%)

Source: Bloomberg (2:30 PM IST)

 

First Published - February 3, 2025 | 3:00 PM IST

संबंधित पोस्ट