कमोडिटी

Gold price today: सोने के भाव में आई गिरावट, जानिये घरेलू बाजार में 10 ग्राम का दाम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- April 28, 2023 | 12:17 PM IST

Gold price today: सोने के वायदा भाव आज गिरावट के साथ खुले, जबकि चांदी के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले, लेकिन यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी। सोने के वायदा भाव फिर 60 हजार रुपए के नीचे चले गए हैं। चांदी के वायदा भाव 74 हजार रुपये से नीचे आ गए।

सोना 60 हजार रुपये ने नीचे

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को सोने का जून कॉन्ट्रैक्ट 48 रुपये की गिरावट के साथ 59,853 रुपये के भाव पर खुला, जबकि पिछला क्लोजिंग प्राइस 59,901 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय सोने का यह कॉन्ट्रैक्ट 126 रुपये की गिरावट के साथ 59,775 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।

इस समय इसने 59,721 रुपये के भाव पर दिन का निचला और 59,905 रुपये के भाव पर ऊपरी स्तर छू लिया। इस महीने सोने के वायदा भाव ने 61,371 रुपये प्रति 10 ग्राम का सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी के वायदा भाव भी नरम, 74 हजार रुपये से नीचे आये भाव

सोने के उलट आज चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ खुले, लेकिन यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी। खबर लिखे जाने के समय शुक्रवार को MCX पर चांदी का मई कॉन्ट्रैक्ट 57 रुपये की गिरावट के साथ 73,902 रुपये किलो के भाव पर कारोबार कर रहा था। जबकि यह 149 रुपये की तेजी के साथ 74,108 रुपये किलो के भाव पर खुल था।

खबर लिखे जाने के समय इसने आज दिन का 74,140 रुपये का उच्च स्तर और 73,831 रूपये किलो का निचला स्तर छू लिया। इस माह चांदी के वायदा भाव 77 हजार रुपये किलो पार कर गए थे।

First Published : April 28, 2023 | 12:17 PM IST