facebookmetapixel
BlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा होअक्टूबर में शेयर बाजार की मजबूत वापसी, निफ्टी-सेन्सेक्स में 4.5% से 4.6% की बढ़तडॉ. लाल पैथलैब्स ने शेयरधारकों को खुशखबरी दी, बोनस शेयर और 7 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषितधानुका एग्रीटेक का मुनाफा 20% घटा, आय में भी 9% की कमीकल्पतरु का मुनाफा दोगुना: दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 89% बढ़ागोदरेज कंज्यूमर ने 449 करोड़ रुपये में ‘मुश्ताक’ ब्रांड खरीदा, पुरुषों की ग्रूमिंग में बढ़ेगी हिस्सेदारी

Gold and Silver Rate today: सोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भाव

Gold and Silver Rate today: MCX पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट मंगलवार को 142 रुपये की गिरावट के साथ 97,811 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 97,953 रुपये था।

Last Updated- June 03, 2025 | 11:35 AM IST
Gold and Silver Rate today
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा तेज शुरुआत के बाद लुढ़क गए। (Representational Image)

Gold and Silver Rate today: सोने-चांदी के वायदा भाव मंगलवार (3 जून) को कारोबार की शुरुआत में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के भाव 97,730 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,0,0,165 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Gold Rate Today: सोना के भाव गिरे

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट मंगलवार को 142 रुपये की गिरावट के साथ 97,811 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 97,953 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 223 रुपये की गिरावट के साथ 97,730 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 97,906 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 97,668 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 99,358 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

यह भी पढ़ें…Prostarm Info Systems IPO ने किया कमाल, हर लॉट पर दिया ₹2150 का मुनाफा; निवेशकों के खिले चेहरे

Silver Rate Today: चांदी भी फिसली

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट मंगलवार को 1,053 रुपये की गिरावट के साथ 99,957 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,01,011 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 847 रुपये की गिरावट के साथ 1,0,0165 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,0,0300 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 99,868 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,01,999 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी नरम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा तेज शुरुआत के बाद लुढ़क गए। Comex पर सोना 3,385.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,370.60 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 9.20 डॉलर की गिरावट के साथ 3,361.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव ने इस साल 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई छू लिया है। Comex पर चांदी के वायदा भाव 34.92 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 34.69 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.39 डॉलर की गिरावट के साथ 34.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ें…₹1.12 लाख करोड़ की ऑर्डर बुक के साथ उड़ान को तैयार Railway Stock, ब्रोकरेज बोले– खरीदो, 43% तक उछाल संभव

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 97,811 97,953 97,730
चांदी 99,957 1,01,022 1,0,0165
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,385.10 3,370.10 3,361.40
चांदी 34.92 34.69 34.30

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - June 3, 2025 | 11:35 AM IST

संबंधित पोस्ट