facebookmetapixel
निर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरूVodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूरBank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्टStock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानेंNew Year Eve: Swiggy, Zomato से आज नहीं कर सकेंगे ऑर्डर? 1.5 लाख डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल परGold silver price today: साल के अंतिम दिन मुनाफावसूली से लुढ़के सोना चांदी, चेक करें ताजा भाव2026 के लिए पोर्टफोलियो में रखें ये 3 ‘धुरंधर’ शेयर, Choice Broking ने बनाया टॉप पिक

जेम्स ऐंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल का MSME सदस्यता बढ़ाने पर जोर

Last Updated- May 31, 2023 | 9:11 PM IST
Gems and Jewelery Export Promotion Council's emphasis on increasing MSME membership
BS

जेम्स ऐंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (GJEPC) MSME सदस्यता बढ़ाने पर जोर दे रहा है। इसके लिए GJEPC क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली ने विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन (VSA) और काशी ज्वैलर्स एसोसिएशन (KJA) के साथ संयुक्त रूप से IIJS प्रीमियर 2023 विज़िटर प्रमोशन को वाराणसी में MSME सदस्यता कार्यक्रम को बढावा देने के लिए आयोजित किया।

इस अवसर पर GJEPC के क्षेत्रीय अध्यक्ष अशोक सेठ ने परिषद की कई उपलब्धियों को गिनाया और देश से रत्न व आभूषण निर्यात को बढ़ावा देने में GJEPC द्वारा किए गए महत्वपूर्ण योगदान पर जोर दिया। सेठ ने कहा कि परिषद के पास IIJJ ब्रांड के तहत तीन प्रमुख घरेलू शो हैं और इन तीनों में से IIJS प्रीमियर शो की पिछले कई वर्षों से उल्लेखनीय प्रतिक्रिया मिल रही है।

इस कार्यक्रम में DGFT वाराणसी से FTDO अजय श्रीवास्तव ने एक सूचनात्मक प्रस्तुति दी। जिसमें रत्न और आभूषण क्षेत्र में निर्यात व्यवसाय शुरू करने में शामिल आवश्यक कदमों की रूपरेखा दी गई। उन्होंने स्क्रैच से एक निर्यात फर्म की स्थापना में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान की और 31 मार्च, 2023 को लागू की गई नई विदेश व्यापार नीति के प्रमुख दिशानिर्देशों पर प्रकाश डाला।

आयोजन के दौरान GJEPC के सहायक निदेशक (उत्तर) संजीव भाटिया और GJEPC मुंबई मुख्यालय में निदेशक (सदस्यता और नवीनीकरण) मिथलेश पांडे ने एक व्यापक प्रस्तुति के माध्यम से GJEPC की गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने IIJS ब्रांड के तहत घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार शो पर भी प्रकाश डाला, जो दुनिया भर के आकांक्षी आगंतुकों के बीच भारी लोकप्रियता प्राप्त कर रहे हैं। प्रतिभागियों ने भी इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए जीजेईपीसी टीम द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। जीजेईपीसी का उद्देश्य ऐसी पहलों के माध्यम से ज्वैलर समुदाय को मजबूत करना व देश से निर्यात को और बढ़ावा देना है।

First Published - May 31, 2023 | 9:11 PM IST

संबंधित पोस्ट