पांच दिनों से सोने की कीमतों में आ रही गिरावट आज थम गई। सर्राफा बाजार में आज स्टॉकिस्टों और आभूषण निर्माताओं द्वारा की गई नई खरीदारी से सोने की कीमतों में 35 रुपये की बढ़ोतरी हुई और इसकी कीमत 11,945 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।
पिछले पांच कारोबारी सत्रों में इस मूल्यवान घातु की कीमत में 840 रुपये की गिरावट आई थी। विदेशी बाजारों में तेजी के रुख की खबरों से आज सोने में मजबूती आई। हालांकि, मांग में कमी के कारण चांदी की कीमतों में 30 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई और इसका कारोबार 21,950 रुपये प्रति किलो पर किया जा रहा था।
तीन महीने बाद लंदन में सोने की कीमतों में आए बदलाव की खबर से बाजार की धारणा में सुधार हुआ। तेल की कीमतें अधिक होने से महंगाई के विरुध्द हेजिंग के लिए सोने की मांग में बढ़ोतरी हुई थी। लंदन में सोने की कीमतों में 5.57 डॉलर की बढ़ोतरी हुई।