एक्सचेंज ने घोटाले के आरोपों को खारिज किया

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 10:51 PM IST

इंदौर के क्षेत्रीय कमोडिटी एक्सचेंज नेशनल बोर्ड आफ ट्रेड (एन-बोट) ने एक्सचेंज के अध्यक्ष और इसके नौ निदेशकों के खिलाफ भारी घोटाले के आरोप का खंडन किया है। एन-बोट का का कहना है कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं।


उसका दावा है कि क्षेत्रीय कमोडिटी एक्सचेंज की चुकता पूंजी केवल एक करोड़ रुपये है। लिहाजा उससे जुड़े लोगों के खिलाफ हजारों करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप का भ्रामक प्रचार हास्यास्पद है।

एन-बोट ने कुछ कंपनियों को केवल एक करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। यह काम कायदों के मुताबिक हुआ है और आवंटी कंपनियां भारतीय कंपनी अधिनियम के तहत पंजीकृत हैं।

First Published : January 22, 2009 | 10:41 PM IST