facebookmetapixel
Share Market: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा; सेंसेक्स 573 अंक चढ़ाUpcoming NFO: नया साल, नया जोश; जनवरी में 12 नए फंड होंगे लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरूसरकार एयर और वॉटर प्यूरीफायर पर GST 5% करने की तैयारी में, GST काउंसिल जल्द ले सकती है फैसलास्मोकिंग करने वाले दें ध्यान! 1 फरवरी से महंगी होगी सिगरेट, जानें अब कितना ज्यादा पैसा देना होगामुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की तारीख तय! रूट, स्पीड जान लीजिएनए साल में मनी मैनेजमेंट के 6 दमदार टिप्स, जेब में हमेशा रहेंगे पैसेMarket This Week: सेंसेक्स-निफ्टी 1% चढ़े, निवेशकों की वेल्थ ₹6 लाख करोड़ बढ़ी; ऑटो-मेटल स्टॉक्स चमकेITC Share Price: दो दिन में 15% लुढ़का, अब ब्रोकरेज ने किया डाउनग्रेड; आगे क्या करें निवेशक ?8th Pay Commission, EPF, टैक्स से लेकर बैंकिंग तक: 2026 में आपके लिए क्या-क्या बदलने वाला है?Mirae Asset की पैसा 4 गुना करने वाली स्कीम, मंथली ₹10,000 की SIP से 10 साल में बना ₹30 लाख का फंड

दशहरी के पेटेंट आवेदन पर आज होगा विचार

Last Updated- December 07, 2022 | 8:41 AM IST

अपनी मिठास के लिए मशहूर दशहरी आम को और मीठा बनाने की कोशिशें की जा रही है। राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (नैशनल हॉर्टीकल्चर बोर्ड) आम की इस मशहूर किस्म को भौगोलिक संकेतक अधिनियम (ज्योग्रॉफिक इंडिकेशन एक्ट; जीआईए) के तहत पेटेंट कराने के लिए आवेदन दिया है।


एनएचबी का यह भी कहना है कि वह जल्द ही इलाहाबाद के अमरुद और प्रतापगढ़ के आंवला के पेटेंट के लिए आवेदन देने जा रहा है। एनएचबी का मानना है कि दशहरी आम को पेटेंट करा लेने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी मार्केटिंग और बेहतर हो सकेगी। बताया गया है कि इसने हाल ही में जीआई रजिस्ट्रार के समक्ष पेटेंट का आवेदन दिया है और अब इस बारे में जरूरी कार्रवाई की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि दशहरी आम मुख्यत: लखनऊ जिले के मलिहाबाद इलाके में बड़े पैमाने पर पैदा किया जाता है। वास्तव में मलिहाबाद दशहरी आम और आम के बगीचे के लिए ही मशहूर हुआ है। एनएचबी के उपनिदेशके ब्रजेंद्र सिंह ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि जीआई एक्ट के तहत इस किस्म को पेटेंट कराने के लिए इस आम के इतिहास और तकनीकी मसले पर खूब शोध किए गए हैं। हमने इस मामले से संबंधित तमाम बुनियादी काम निपटा लिए हैं और इसके लिए एक डाटाबेस भी तैयार कर लिया है।

अब इस मामले को विशेषज्ञों से लैस एक उच्चस्तरीय सलाहकार समूह के समक्ष पेश किया जाएगा, जो एनएचबी के तर्कों पर विचार करेगा कि क्यों उसे दशहरी आम का पेटेंट दिया जाए। सिंह ने बताया कि कल इस समूह की लखनऊ में बैठक होनी है। यदि यह समूह एनएचबी के तर्कों से संतुष्ट हो गया तो इस मामले से संबंधित सूचनाओं को वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा। यदि किसी को इस मामले से नाइत्तेफाकी होगी तो उसे तय समय के भीतर समूह के सामने अपनी आपत्ति दर्ज करानी होगी।

वैसे इस सलाहकार समूह की अध्यक्षता जीआई रजिस्ट्रार वी. रवि कर रहे हैं, जबकि समिति के दूसरे सदस्यों में तमिलनाडु वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति एन. बालाराम, सुशीला तिरुमारन और जीआई के सहायक रजिस्ट्रार वी. नटराजन शामिल हैं। अखिल भारतीय आम उत्पादक संघ के अध्यक्ष इंशराम अली और आम के कई बड़े उत्पादक इस महत्वपूर्ण सुनवाई के समय मंगलवार को इस समूह के सामने उपस्थित रहेंगे।

जानकारों की राय में दशहरी के पेटेंट करवा लेने के बाद इसके  पाइरेसी पर रोक तो लगेगी ही, इसकी बेहतर मार्केटिंग के लिए दशहरी को मशहूर ब्रांड के रूप में विकसित करना आसान भी हो जाएगा। सिंह ने बताया कि पेटेंट मिल जाने के बाद किसानों को इसकी बेहतर कीमत मिल सकेगी। साथ ही, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी मार्केटिंग भी आसान हो जाएगी। गौरतलब है कि ज्यादातर दशहरी आम का निर्यात खाड़ी के देशों सहित दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों को किया जाता है।

अरब के बाजार से निकटता के चलते पाकिस्तान के आमों से भारतीय आमों को तगड़ी चुनौती मिलती रही है। जीआई पेटेंट किसी भी उत्पाद के भौगोलिक मूल, जिसका विकास कई सदियों में हो पाता है, के अद्वितीयता का सबूत देती है। यह सामान के प्रमाणिकता का सबूत है। इसे ज्योग्रॉफिकल इंडिकेशंस ऑफ गुड्स (रजिस्ट्रेशन एंड प्रोटेक्शन) एक्ट, 1999 के तहत निर्देशित किया जाता है।

First Published - June 30, 2008 | 10:47 PM IST

संबंधित पोस्ट