इस साल अनार के उत्पादन में हुई कमी से दिल्ली की फल मंडियां भी अनार की कम आवक और कीमतों में बढ़ोतरी होने से बेजार नजर आ रही हैं।
दिल्ली की आजादपुर मंडी में अनार के थोक विक्रेताओं ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि इस समय मंडी में अनार की 10 से 15 गाड़ियां आ रही है। जबकि पिछले साल इसी समय मंडी में अनार की 20 से 25 गाड़ियां आती थी।
अनार के थोक विक्रेता राणा फ्रूट कंपनी के मालिक के पी मलिक ने बताया कि अनार की आवक की यह शुरुआत है। आने वाले समय में अनार की मांग बढ़ने के साथ मंडी में अनार की आवक भी बढ़ जायेगी। मलिक ने यह भी बताया कि आवक में कमी होने से अनार के दाम में पिछले 20 दिनों के भीतर ही 5 फीसदी तक बढ़ोतरी हो गई है। यहीं नहीं अगर पिछले साल की तुलना में अनार की कीमत को देखा जाए तो इसमें लगभग 35 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है।
लेकिन इस साल अनार की आवक के शुरुआती दाम पिछले साल अनार की आवक के शुरुआती महीनों से ज्यादा अंतर नहीं रखते है। इस समय अनार के खुदरा दाम 30 से 50 रुपये प्रति किलो है। अनार के एक और थोक विक्रेता संजय ने बताया कि वैसे तो अनार की सभी किस्में बाजार में बेची जाती है। इनमें मस्कट,ज्योति,रुबी और ढोका प्रमुख है। लेकिन कुछ किस्मों में कीड़ा लगने और क्रेकिंग ज्यादा होने के कारण उत्पादन कम हुआ है। इसकी वजह से आवक कम हो रही है।
कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि इस वर्ष मौसम अनुकूल न रहने के कारण अनार की पैदावार में कमी आई है। यहीं नहीं अनार के विदेशों को होने वाले निर्यात में भी लगभग चालीस फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। दिल्ली से बाहर की मंडियों की तरफ अगर अनार का हाल लिया जाए तो तसवीर में कुछ खास अंतर नहीं है।
ज्यादातर मंडियों में अनार की कीमतों में पिछले महीनें की तुलना में 2 से 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है। लेकिन गौर करने लायक बात यह है कि सभी राज्यों की मंडियों में अनार की कीमतों में पिछले साल की अपेक्षा तीस से चालिस फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है।