कमोडिटी

Delhi Gold-Silver Price: सोना 510 रुपये हुआ सस्ता, 60 हजार के नीचे आया; चांदी भी हुई सस्ती

Published by
भाषा
Last Updated- April 19, 2023 | 5:53 PM IST

ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सराफा बाजार में बुधवार को सोने (Gold) का भाव 510 रुपये की गिरावट के साथ 59,940 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 920 रुपये की गिरावट के साथ 74,680 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 510 रुपये घटकर 59,940 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।’

Also Read: Gold price today : चांदी के वायदा भाव फिर 75 हजार पार, सोना भी चमका

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,986 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी भी फिसलकर 24.79 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। गांधी ने कहा कि अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने तथा बॉन्ड आय घटने के कारण बुधवार को एशियाई कारोबार के घंटों में सोने की कीमतों में गिरावट आई।

First Published : April 19, 2023 | 5:53 PM IST