facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: आज बाजार की चाल तय करेंगे ये शेयर, Ola से लेकर Reliance तक हलचल तेजत्योहारी मांग और नीतिगत समर्थन से ऑटो सेक्टर रिकॉर्ड पर, यात्री वाहन बिक्री ने बनाया नया इतिहासTata Motors मजबूत मांग के बीच क्षमता विस्तार पर दे रही जोर, सिएरा और पंच फेसलिफ्ट से ग्रोथ को रफ्तार!अधिग्रहण से अगले वर्ष रेवेन्यू 1.5 फीसदी बढ़ेगा, 5G और एआई पर दांव: एचसीएलटेकक्विक कॉमर्स में अब नहीं होगी ‘10 मिनट में डिलिवरी’! गिग वर्कर्स की सुरक्षा पर सरकार सख्तईरान से व्यापार करने वाले देशों पर ट्रंप का 25% टैरिफ, भारत के बासमती चावल और चाय निर्यात पर मंडराया खतराबजट से पहले क्रिप्टो एक्सचेंजों पर सख्त नियमों की तैयारी, सेबी को मिल सकती है बड़ी नियामकीय भूमिका!Editorial: जर्मन चांसलर मैर्त्स की भारत यात्रा से भारत-ईयू एफटीए को मिली नई रफ्तारवीबी-जी राम जी का बड़ा बदलाव: ग्रामीण बीमा से मैनेज्ड इन्वेस्टमेंट की ओर कदमग्लोबल AI सिस्टम की नई पटकथा लिखी जा रही है, भारत के समक्ष इतिहास रचने का मौका

नहीं बख्शे जाएंगे डिफॉल्टर, होगी बकाया वसूली

Last Updated- December 07, 2022 | 9:41 PM IST

सौदे के निपटान में असफल रहने वालों (डिफॉल्टर) के लिए बुरी खबर है।


देश की अग्रणी कमोडिटी एक्सचेंज एनसीडीईएक्स ने बुधवार को एक परिपत्र जारी किया जिसमें बताया गया है कि खरीदार के डिफॉल्टर हो जाने पर उससे बकाए रकम की वसूल की जाएगी। डिफॉल्ट रोकने के लिए प्रयासरत वायदा बाजार आयोग के निर्देशों पर अमल करते हुए एनसीडीईएक्स ने ये कदम उठाए हैं।

इस परिपत्र के मुताबिक, जरूरी निपटान वाले अनुबंध में यदि खरीदार सौदों का निपटान करने में नाकाम रहता है तो एनसीडीईएक्स खरीदार से तय शुल्क सहित बकाए की पूरी रकम की वसूली करेगा। इस एक्सचेंज ने आगे यह भी कहा कि उसके पास अधिकार है कि वह सामानों को बेचकर अपना बकाया वसूल कर सके।

यदि फिर भी पूरा बकाया चुकता नहीं होता है तो बची रकम का भुगतान करना खरीदार की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा, एनसीडीईएक्स ने साफ किया है कि यदि कोई बिक्रेता सामानों की डिलिवरी करने में असमर्थ रहा, विशेषकर अनिवार्य डिलीवरी वाले सौदे का, तो पहले से तय 2.5 फीसदी के बजाए विक्रेता को 3 फीसदी का जुर्माना अदा करना पड़ेगा। बताया गया है कि जुर्माने की बदली हुई दर उन सौदों पर लागू होगी जो अक्टूबर और उसके बाद पूरी होगी।

First Published - September 17, 2008 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट