facebookmetapixel
Mutual Funds का दिसंबर में कैसा रहा पोर्टफोलियो? लार्ज से स्मॉल कैप तक देखें क्या खरीदा, क्या बेचाBudget Expectation: बजट में कैपेक्स 10-15% बढ़ने की संभावना, प्राइवेट सेक्टर अब भी सतर्कईरान की हालात चिंताजनक: भारत ने अपने नागरिकों को यात्रा नहीं करने की सलाह दीInfosys Q3FY26 Results: मुनाफा 2% घटकर ₹6,654 करोड़ पर आया, कंपनी ने रेवेन्यू गाइडेंस 3 से 3.5% तक बढ़ायानिवेशक कैसे बनाएं दमदार पोर्टफोलियो? एसेट एलोकेशन और री-बैलेंसिंग की समझ लें बारीकियांFY26 में 7.5–7.8% की रफ्तार से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था: डेलॉयट का अनुमानDemerger के बाद पहली बार Siemens Energy दे रही डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट घोषितBudget Trivia: भारत में इस वित्त मंत्री ने पेश किया था बजट, बाद में बना पाकिस्तान का PMQ3 results: यूनियन बैंक के नतीजे बेहतर, मुनाफा ₹5,000 करोड़ के पारTata Stock Alert: Q3 में दिखा सुधार, फिर भी ब्रोकरेज क्यों बोले- बेचकर निकल जाओ?

नहीं बख्शे जाएंगे डिफॉल्टर, होगी बकाया वसूली

Last Updated- December 07, 2022 | 9:41 PM IST

सौदे के निपटान में असफल रहने वालों (डिफॉल्टर) के लिए बुरी खबर है।


देश की अग्रणी कमोडिटी एक्सचेंज एनसीडीईएक्स ने बुधवार को एक परिपत्र जारी किया जिसमें बताया गया है कि खरीदार के डिफॉल्टर हो जाने पर उससे बकाए रकम की वसूल की जाएगी। डिफॉल्ट रोकने के लिए प्रयासरत वायदा बाजार आयोग के निर्देशों पर अमल करते हुए एनसीडीईएक्स ने ये कदम उठाए हैं।

इस परिपत्र के मुताबिक, जरूरी निपटान वाले अनुबंध में यदि खरीदार सौदों का निपटान करने में नाकाम रहता है तो एनसीडीईएक्स खरीदार से तय शुल्क सहित बकाए की पूरी रकम की वसूली करेगा। इस एक्सचेंज ने आगे यह भी कहा कि उसके पास अधिकार है कि वह सामानों को बेचकर अपना बकाया वसूल कर सके।

यदि फिर भी पूरा बकाया चुकता नहीं होता है तो बची रकम का भुगतान करना खरीदार की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा, एनसीडीईएक्स ने साफ किया है कि यदि कोई बिक्रेता सामानों की डिलिवरी करने में असमर्थ रहा, विशेषकर अनिवार्य डिलीवरी वाले सौदे का, तो पहले से तय 2.5 फीसदी के बजाए विक्रेता को 3 फीसदी का जुर्माना अदा करना पड़ेगा। बताया गया है कि जुर्माने की बदली हुई दर उन सौदों पर लागू होगी जो अक्टूबर और उसके बाद पूरी होगी।

First Published - September 17, 2008 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट