तांबा उत्पादन चार फीसदी तक घटने का अनुमान

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 8:37 PM IST

वैश्विक स्तर पर तांबा कंसन्ट्रेट्स की कमी एवं प्रमुख घरेलू कंपनियों द्वारा जारी स्मेल्टर रखरखाव कार्य की वजह से अगले वित्त वर्ष में तांबे का उत्पादन घट सकता है।

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडियन इकनोमी (सीएमआईई) की रिपोर्ट के मुताबिक 2008-09 में तांबे का उत्पादन 9.6 फीसदी घटने का अनुमान है।

अगले वित्त वर्ष में भी उत्पादन में 4 फीसदी की कमी होने का अनुमान है। घरेलू बाजार में स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को और हिंदुस्तान कॉपर तीन प्रमुख कंपनियां है जो तांबे का उत्पादन करती हैं।

देश में तांबे का कुल उत्पादन मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 10 महीने में 10.17 फीसदी घटकर 5,23,204 टन रह गया जबकि पूर्व वर्ष की इसी अवधि में यह 5,82,454 टन था।

First Published : March 19, 2009 | 5:56 PM IST