कमोडिटी

सोना अभी और दिखाएगा तेजी! जेफरीज के क्रिस वुड ने कहा- $6,600 तक जाएगा भाव

सोने की यह बढ़ोतरी ज्यादातर 'सेफ हेवन' खरीदारी, भू-राजनीतिक तनाव, ट्रंप टैरिफ और वैश्विक सेंट्रल बैंकों की खरीदारी के चलते हुई है

Published by
पुनीत वाधवा   
Last Updated- September 23, 2025 | 2:25 PM IST

Chris Wood on Gold Price: सोने की कीमतों में बीते कुछ महीनों में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली है। साल 2025 में अबतक सोने के भाव 43 फीसदी तक उछल चुके हैं। विश्लेषकों का कहना है कि यह बढ़ोतरी ज्यादातर ‘सेफ हेवन’ खरीदारी, भू-राजनीतिक तनाव, ट्रंप टैरिफ और वैश्विक सेंट्रल बैंकों की खरीदारी के चलते हुई है।

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के ग्लोबल हेड ऑफ इक्विटी स्ट्रैटेजी क्रिस्टोफर वुड का मानना है कि सोने में अभी और रफ्तार बाकी है। वुड का अनुमान है कि आने वाले महीनों में सोना $6,600 प्रति औंस तक जा सकता है, जो मौजूदा $3,745 प्रति औंस स्तर से 76% ज्यादा है।

दिसंबर 2002 में वुड ने सोने का लक्ष्य $3,400/औंस तय किया था। यह लक्ष्य 1980 में सोने के पीक $850/औंस को उस समय से अमेरिकी पर्सनल इनकम की 6.3% सालाना वृद्धि के आधार पर तय किया गया था। जनवरी 2005 में इस लक्ष्य को बढ़ाकर $3,700 किया गया।

सितंबर 2007 में वुड ने अनुमान लगाने का तरीका बदला और कुल पर्सनल इनकम की बजाय अमेरिकी डिस्पोजेबल इनकम पर कैपिटा को आधार बनाया। इसके बाद मार्च 2016 में सोने का अनुमान $4,200/औंस और अगस्त 2020 में $5,500/औंस कर दिया गया।

वुड ने निवेशक के लिए अपने साप्ताहिक रिपोर्ट ‘ग्रीड एंड फीयर’ में कहा कि जनवरी 1980 में सोने की कीमत उस समय अमेरिकी डिस्पोजेबल इनकम पर कैपिटा ($8,551) का 9.9% थी। मौजूदा कीमत $66,100 पर 5.6% है। अगर सोना फिर से 9.9% तक पहुंचता है, तो इसकी कीमत $6,571 होगी। इसलिए $6,600/औंस का लक्ष्य मौजूदा बुल रन में वाजिब है।

निवेश रणनीति के रूप में वुड ने 2002 से ही अपने ग्लोबल पोर्टफोलियो में गोल्ड बुलियन का 40% हिस्सा रखा है। यह न्यूनतम आवंटन कभी बदला नहीं गया। दिसंबर 2020 में सोने का वेटेज 50% से घटाकर 40% किया गया था, जब पोर्टफोलियो में पहली बार बिटकॉइन को जगह दी गई थी।

यह भी पढ़ें: त्योहारी सीजन में महंगा हुआ सोना-चांदी, जानें आज के भाव

Gold Price: तकनीकी चार्ट क्या दे रहे संकेत

ग्लोबल वेल्थ मैनेजमेंट फर्म जूलियस बेयर का मानना ​​है कि वैश्विक सेंट्रल बैंक सोने की कीमतों के मौजूदा रुझान के ​स्क्रिप्ट राइटर बने रह सकते हैं, लेकिन अब अमेरिका से बाहर भी यह ​स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। उन्होंने एक हालिया नोट में कहा कि फेड से आगे देखने को तैयार निवेशकों को कई बेहतर अवसर जैसेकि ब्रिटिश पाउंड के लचीलेपन में, एशियाई सेमीकंडक्टर और ऑनलाइन प्रमुख कंपनियों में, और सोने व उसके खनन प्लांट की टाइम-टेस्टेड प्रोटेक्शन में मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि लघु से मध्यम अवधि में, तकनीकी चार्ट पैटर्न के अनुसार, सोना $4,500 से $4,800 के स्तर तक पहुंच सकता है। जूलियस बेयर में कीमती धातुओं पर नजर रखने वाले विश्लेषक मेन्सुर पोसिंसी ने एक हालिया नोट में लिखा, चांदी में भी और तेजी की संभावना है, और यह $52 से $58 के बीच जा सकती है।

First Published : September 23, 2025 | 2:25 PM IST