Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार सुबह 11 बजे संसद में FY 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश किया। मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का यह चुनाव के पहले पेश होने वाला अंतिम बजट था। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करीब एक घंटे तक बोलीं। बजट से लोगों को काफी उम्मीदें थीं। बजट को लेकर देशभर के नेताओं के भी रिएक्शन सामने आ रहे हैं। आइए बताते हैं बजट पर किसने क्या कहा…
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत बजट समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचाता है और एक विकसित भारत की नींव रखता है।
बजट पर प्रतिक्रिया देत हुए PM मोदी ने कहा कि यह देश के भविष्य के निर्माण का बजट है। ये विकसित भारत के लिए समर्पित बजट है। इस बजट में युवा भारत के युवा आकांक्षा प्रतिबिंब हैं। ये मजबूत भविष्य की गारंटी है।
समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा गुरुवार को संसद में पेश किए गए अंतरिम बजट को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का ‘विदाई बजट’ करार दिया। यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर की गई टिप्पणी में कहा, “कोई भी बजट अगर विकास के लिए नहीं है और कोई भी विकास अगर जनता के लिए नहीं है तो वह व्यर्थ है।”
उन्होंने इसी टिप्पणी में आगे कहा, “भाजपा सरकार ने जनविरोधी बजटों का एक दशक पूरा करके एक शर्मनाक रिकार्ड बनाया है, जो फिर कभी नहीं टूटेगा क्योंकि अब सकारात्मक सरकार आने का समय हो गया है। ये भाजपा का विदाई बजट है।”
गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि 2024-25 का अंतरिम बजट 2047 तक विकसित भारत बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को साकार करने की रूपरेखा प्रस्तुत करने वाला है। शाह ने यह भी कहा कि वित्त मंत्री का बजट भाषण भारत को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने की यात्रा में पिछले 10 वर्ष में मोदी सरकार द्वारा प्राप्त उपलब्धियों पर रोशनी डालता है।
शाह ने ‘एक्स’ पर ‘विकसित भारत बजट’ हैशटैग के साथ लिखा, ‘‘केंद्रीय बजट 2047 तक विकसित भारत बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को साकार करने की रूपरेखा प्रस्तुत करता है। बजट भाषण भारत को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने की मोदी सरकार की यात्रा में पिछले 10 वर्ष में प्राप्त उपलब्धियों पर रोशनी डालता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इन कार्यों की बुनियाद पर विकसित भारत की भव्य इमारत खड़ी की जा रही है। इस उत्कृष्ट यात्रा के माध्यम से देश का नेतृत्व करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी का और गहरी सोच वाले बजट भाषण के लिए वित्त मंत्री निर्मली सीतारमण जी का हृदय से आभार।’’
अंतरिम बजट पर जयपुर में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “वित्त मंत्री का भाषण चुनावी भाषण जैसा लग रहा था। राष्ट्रपति का अभिभाषण भी राजनीतिक भाषण के तौर पर इस्तेमाल किया गया।
केंद्र सरकार के अंतरिम बजट की सराहना करते हुए मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को कहा कि यह विकासोन्मुख बजट वर्ष 2047 के भारत को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है।
हालांकि प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने कहा कि अंतरिम बजट के बहाने मोदी सरकार ने जनता को ‘‘चुनावी लॉलीपॉप’ थमा दी है। उन्होंने कहा,”यह बजट केवल सरकार के चहेते उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने वाला है। इसमें महंगाई और बेरोजगारी की ज्वलंत समस्याओं से निपटने का कोई खाका पेश नहीं किया गया है।’’
विजयवर्गीय ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,”नरेन्द्र मोदी सरकार का अंतरिम बजट विकासोन्मुख है। इसे 2047 के भारत को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है, जब हमारी आजादी को 100 साल पूरे होंगे।’’ उन्होंने कहा कि सरकार का अंतरिम बजट गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के सशक्तिकरण पर केंद्रित है।
अंतरिम बजट 2024-25 पर आप सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, ”यह निराशाजनक बजट है। देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है लेकिन बजट में इसके बारे में कुछ भी नहीं है…यह आम जनता के लिए निराशाजनक बजट है।”
अंतरिम बजट पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का कहना है, ”यह बजट पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था के गुणात्मक और मात्रात्मक परिवर्तन का एक उत्कृष्ट सारांश है।”
CII के अध्यक्ष आर दिनेश बुनियादी ढांचे, कैपएक्स के नेतृत्व वाले विकास के लिए सरकार के प्रोत्साहन का स्वागत करते हैं।
शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नरेन्द्र मोदी सरकार का ‘‘आखिरी’’ बजट पेश किया है।
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की नेता हरसिमरत कौर बादल ने दावा किया कि इस बजट में कुछ नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देना पड़ रहा है तो करोड़ों लोग गरीबी रेखा से ऊपर कैसे आए? सरकार की बातों में कई अपवाद है। सरकार ने अपनी पीठ थपथपाई है, लेकिन यह बजट जमीनी वास्तविकताओं से दूर है।’’
(भाषा के इनपुट के साथ)