facebookmetapixel
Whatsapp पर हैकिंग का नया खतरा! सरकार ने दी चेतावनीमोतीलाल ओसवाल की 2 शेयरों पर BUY रेटिंग, 20% तक अपसाइड के टारगेटSilver ETF का धमाका! 128% रिटर्न के बाद अब मुनाफा बुक करें या जारी रखें निवेश?2026 में रिटर्न का किंग बनेंगे लार्ज कैप फंड्स? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की नई स्ट्रैटेजीCabinet Decision: दिल्ली मेट्रो के विस्तार को मंजूरी, 13 नए स्टेशन जुड़ेंगे; ₹12,015 करोड़ होंगे खर्चDelhi Pollution: बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली HC ने केंद्र को फटकारा, कहा- एयर प्यूरीफायर पर 18% GST बोझ है2026 में इन 5 गोल्डन थीम्स पर बनेगा पैसा! ब्रोकरेज ने चुने 9 क्वॉलिटी स्टॉक्स; 20% तक अपसाइड के टारगेटपावरअप मनी ने सीरीज-ए राउंड में $12 मिलियन जुटाए, म्युचुअल फंड एडवाइजरी बिजनेस बढ़ाने की तैयारीSundaram Finance Vs Poonawalla: कहां पैसा लगाना बेहतर? एक्सपर्ट ने दी ये सलाहIndian office market 2025: भारत में ऑफिस लीजिंग 700 लाख वर्ग फुट पार, अगले साल भी जारी रहेगी मजबूती

…जिन्हें फिक्र है किसानों की, वे कहां हैं?

Last Updated- December 05, 2022 | 4:24 PM IST

जहां एक ओर 60 हजार करोड क़े ऐतिहासिक पैकेज जैसे ऐलान करके न सिर्फ केंद्र सरकार बल्कि सभी राजनीतिक दल किसानों के खैरख्वाह बनने की होड़ में जुटे हुए हैं, वहीं एशिया के सबसे बड़े चना उत्पादक क्षेत्र मालवा में किसानों पर आई अब तक की सबसे बड़ी मुसीबत की सुध लेने वाला कोई नहीं है। अब तक के सबसे बड़े नुकसान के तहत चने की फसल के पूरी तरह से बर्बाद होने की दुखद खबर लेकर यहां के किसान सरकारी अधिकारियों की चौखट खटखटा रहे हैं। इसके बावजूद ये अधिकारी उनकी मुसीबत से अंजान बनते हुए कुंभकर्णी नींद सो रहे हैं।
फसलों में हुए नुकसान का असर यहां के शुजालपुर, बारोद, अगर, देवास, निपानिया, मंदसौर, बेरछा, उज्जैन, कलापीपुल और इंदौर के आस-पास के इलाकों तक है। फसलों में लगे कीड़ों के चलते इस साल यहां लगभग 75 से 100 फीसदी फसल बर्बाद हो चुकी है। जो चंद किसान इस विपदा से बच गए, उन्होंने या तो बीज की बुआई देर से की थी या फिर फसल पर सल्फर का छिड़काव किया था।
यहां के सबसे बड़े चना उत्पादक जिले शाजापुर के किसानों ने बिानेस स्टैंडर्ड को जानकारी दी कि इल्ली (तितली के लार्वा) और अन्य कीड़ों के हमले में फसल बर्बाद हो गई। जिले के 7000 किसानों की सहकारी समिति समर्थ किसान उत्पादक कंपनी के चेयरमैन भुवन लाल सोलंकी बताते हैं- ज्यादातर इलाकों में फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई। अगर कहीं कुछ बचा भी है तो वहां भी प्रति हेक्टेयर अधिकतम दो क्विंटल चने का ही उत्पादन हुआ है, जबकि आमतौर पर यह प्रति हेक्टेयर एक टन होता है। हमारी समिति के कृषि सलाहकार ने हमें पहले ही चेता दिया था, लिहाजा हमने 12 हजार हेक्टेयर की फसल देर से बुआई करके बचा ली।
शाजापुर जिला पंचायत के अध्यक्ष तेरूलाल भिलाला भी बताते हैं- लगभग 75 फीसदी फसल बर्बाद हो गई। कुछ किसानों को महज 50 किलो फसल प्रति हेक्टेयर के उत्पादन से ही संतोष करना पड़ा। काबुली चना उगाने वाले बारोद, अगर, निपानिया, रतलाम, मंदसौर,माहिदपुर, राओर, उज्जैन और देवास में तो फसल पूरी तरह से ही तबाह हो गई। और कोई भी इस मुसीबत की घड़ी में हमारी मदद के लिए नहीं आया।
हैरत की बात तो यह है कि किसान भले ही इसे अपने लिए विपदा की सबसे बड़ी घड़ी मान रहे हों और इसके चलते चने की कीमत आसमान छू रही हो, सरकारी अधिकारी इसे ‘मामूली नुकसान’ करार देकर पल्ला झाड़ने में लगे हुए हैं। राज्य सरकार के प्रमुख सचिव कृषि प्रवेश शर्मा कहते हैं- कम बारिश और कीड़ों के चलते नुकसान तो हुआ है लेकिन यह 20 हजार हेक्टेयर क्षेत्र तक ही है। हम क्षेत्र में इसके लिए एक सर्वे करा रहे हैं लेकिन 24 लाख हेक्टेयर क्षेत्र से 24 लाख टन फसल के उत्पादन की उम्मीद है। जाहिर है, नुकसान बहुत मामूली है।
 

First Published - March 2, 2008 | 6:49 PM IST

संबंधित पोस्ट