बजट

प्रधानमंत्री मोदी ने बजट को सर्वस्पर्शी बताया, कहा यह गरीब और मध्यम वर्ग हितैषी

प्रधानमंत्री ने कहा, 'यह बजट एक विकसित राष्ट्र के लक्ष्य की प्राप्ति में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने वाला है'

Published by
भाषा
Last Updated- February 06, 2023 | 8:31 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह एक मजबूत भारत की नींव रखेगा और एक शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण की दिशा में बढ़ने में मदद करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया भर में गरीब हितैषी और मध्यम वर्ग हितैषी बजट पर चर्चा हुई है।

मोदी ने तुमकुरु जिले में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की हेलीकॉप्टर फैक्टरी का उद्घाटन करने के बाद यहां एक रैली में कहा, ‘‘यह बजट एक विकसित राष्ट्र के लक्ष्य की प्राप्ति में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने वाला है। यह आजादी के 100 साल पूरे होने पर एक मजबूत भारत की नींव को और मजबूत करेगा।’’

प्रधानमंत्री का एक महीने से भी कम समय में कर्नाटक का यह तीसरा दौरा है। राज्य में कुछ महीने में विधानसभा चुनाव होना है। उनका यहां 13 फरवरी को ‘एयरो इंडिया शो’ का उद्घाटन करने और 27 फरवरी को जिला मुख्यालय शहर शिवमोगा में हवाई अड्डे का अनावरण करने का कार्यक्रम है।

मोदी ने कहा कि एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट ‘‘मजबूत, समृद्ध, पूर्ण, शक्तिशाली और तेजी से आगे बढ़ने वाले भारत की दिशा में एक बड़ा कदम’’ है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण भारत, गरीबों, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों के हित में कई बड़े कदम उठाए गए हैं।
मोदी ने रैली में कहा, ‘‘यह बजट सर्वस्पर्शी, सर्व हितकारी, सर्व समावेशी, सर्व सुखकारी और सर्वप्रिय है। यह बजट सभी को नौकरी के अवसर देता है और स्वरोजगार को प्रोत्साहित करता है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बजट ‘श्री अन्न’ (मोटे अनाज) को बढ़ावा देकर कृषि और गांवों का पक्षधर है, जो सीमांत किसानों को ‘‘ताकत’’ देगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने गांवों में हर गरीब परिवार को ‘‘छत’’ (आवास) देने के लिए 70,000 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं।

प्रधानमंत्री ने बजट में घोषित नयी आयकर श्रेणी समेत अन्य प्रावधानों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि सात लाख रुपये सालाना तक की आय पर आयकर शून्य होने से मध्यम वर्ग में उत्साह है, खासकर 30 साल से कम उम्र के युवा जिन्होंने नयी नौकरी हासिल की है या नया कारोबार शुरू किया है।

First Published : February 6, 2023 | 8:31 PM IST