Categories: बजट

राष्ट्रपति अभिभाषण : बैंको को नहीं है नकदी का संकट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 12:51 AM IST

संसद सत्र की संयुक्त बैठक में अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने कहा कि देश के बैंकों की पूंजीकरण की स्थिति ठीक है और उन्हें दुनिया के अन्य हिस्सों में बैंकों के समक्ष उत्पन्न संकट जैसी किसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा।
राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार की ओर से किए गए उपायों के तहत कर और शुल्कों में कटौती की गई और बुनियादी ढांचा क्षेत्र को प्रोत्साहन दिया गया।
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा तंत्र में नकदी डालना और निर्यात आवास एवं ऑटो क्षेत्र के लिए विशेष उपाय शामिल हैं।

First Published : February 12, 2009 | 2:20 PM IST