संसद सत्र की संयुक्त बैठक में अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने कहा कि देश के बैंकों की पूंजीकरण की स्थिति ठीक है और उन्हें दुनिया के अन्य हिस्सों में बैंकों के समक्ष उत्पन्न संकट जैसी किसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा।
राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार की ओर से किए गए उपायों के तहत कर और शुल्कों में कटौती की गई और बुनियादी ढांचा क्षेत्र को प्रोत्साहन दिया गया।
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा तंत्र में नकदी डालना और निर्यात आवास एवं ऑटो क्षेत्र के लिए विशेष उपाय शामिल हैं।