facebookmetapixel
भारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: Fitch

राजकोषीय घाटे में मामूली सुधार

Last Updated- December 11, 2022 | 9:29 PM IST

विस्तारित सार्वजनिक निवेश कार्यक्रम के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022-23 के लिए 16.6 लाख करोड़ रुपये या नॉमिनल सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 6.4 फीसदी राजकोषीय घाटा लक्ष्य तय किया है। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए राजकोषीय घाटे का संशोधित अनुमान 15.9 लाख करोड़ रुपये या जीडीपी का 6.9 फीसदी और बजट अनुमान 15.1 लाख करोड़ रुपये या 6.8 फीसदी रहा था।
सीतारमण ने आज अपने बजट भाषण में कहा, ‘2022-23 में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 6.4 फीसदी रहने का अनुमान है जो कि पिछले वर्ष मेरी तरफ से घोषित राजकोषीय समेकन के विस्तृत दायरे के अनुरूप है। इसके जरिये 2025-26 तक राजकोषीय घाटा को 4.5 फीसदी से नीचे लाया जाएगा। 2022-23 के लिए राजकोषीय घाटे का स्तर निर्धारित करते समय मुझे मजबूत और टिकाऊ अर्थव्यवस्था बनने के लिए सार्वजनिक निवेश के जरिये वृद्घि को बढ़ाने की जरूरत का अहसास है।’       
राजकोषीय घाटे की स्थिति तब उत्पन्न होती है जब सरकार का खर्च उसके राजस्वों से अधिक होता है।
बहरहाल, वित्त वर्ष 2023 के लिए नॉमिनल जीडीपी का अनुमान 11.1 फीसदी है। सोमवार को पेश की गई आर्थिक समीक्षा में वास्तविक जीडीपी वृद्घि 8.85 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है। इन आंकड़ों पर गौर करें तो केंद्र द्वारा माना गया अपस्फीतिकारक करीब 3 फीसदी प्रतीत होता है बल्कि एक रूढि़वादी अनुमान है कि समीक्षा में ही आगे चलकर मुद्रास्फीति दबावों को लेकर चेताया गया है।
वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ने बजट पेश होने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, ‘नॉमिनल जीडीपी का अनुमान लगाने का प्रयास करना हमारे लिए एक मुश्किल काम था। चालू वर्ष की जीडीपी अनिवार्य रूप से ओमीक्रोन के  पहले के रुझान का अनुमान है। अगले वर्ष की नॉमिनल जीडीपी के लिए थोड़ी छूट है क्योंकि हम अपने बढ़े हुए अनुमानों को ही लेते हैं। हमने अगले वर्ष की जीडीपी वृद्घि का अनुमान अर्थशास्त्रियों ने जो हमें बताया है उससे थोड़ा कम रखा है।’  
सोमनाथन ने कहा, ‘इस वर्ष नॉमिनल जीडीपी वृद्घि 9 फीसदी की वास्तविक जीडीपी वृद्घि पर 17 फीसदी से अधिक हो सकती है जो कि उच्च अपस्फीतिकारक की वजह से है। इसके कारण अगले वर्ष अपस्फीतिकारक का आधार प्रभाव हो सकता है जिसके कारण यह कम रह सकता है।’
वित्त वर्ष 2023 का कुल बजट आकार 39.4 लाख करोड़ रुपये अनुमानित है जो कि वित्त वर्ष 2022 के 37.7 लाख करोड़ रुपये से 4.5 फीसदी अधिक है। इसमें से वित्त वर्ष 2023 के लिए राजस्व खर्च 31.9 लाख करोड़ रुपये रखा गया है जो कि वित्त वर्ष 2022 के संशोधित अनुमान के लगभग बराबर है।    
बड़ी उछाल पूंजीगत व्यय में आई है। वित्त वर्ष 2023 के लिए पूंजीगत व्यय का बजट अनुमान 7.5 लाख करोड़ रुपये है जो वित्त वर्ष 2022 के 6.02 लाख करोड़ रुपये के संशोधित अनुमान से 24.6 फीसदी अधिक है। वित्त वर्ष 2022 के लिए पूंजीगत व्यय का बजट अनुमान 5.54 लाख करोड़ रुपये रहा था। 

First Published - February 1, 2022 | 11:23 PM IST

संबंधित पोस्ट