Budget 2024: वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण मंगलवार को मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट संसद में पेश कर रही हैं। रोजगार के मुद्दे पर छिड़ी बहस के बीच सीतारमण ने FY25 के लिए पेश आम बजट में शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये देने की घोषणा की।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि इसमें रोजगार, कौशल, एमएसएमई और मध्यम वर्ग पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को पांच साल के लिए बढ़ा दिया है, जिससे देश के 80 करोड़ लोगों को फायदा हो रहा है।
मंत्री ने कहा, जैसा कि अंतरिम बजट में बताया गया है, गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों पर ध्यान देने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि लोगों ने मोदी सरकार को भारत को मजबूत विकास और सर्वांगीण समृद्धि के पथ पर ले जाने का अनूठा अवसर दिया है।
खबर अभी अपडेट की जा रही है…