Budget 2024: ग्रीन एनर्जी के उपयोग के लिहाज से अहम खनिज और धातु क्षेत्र को बजट में बढ़ावा देने के उपायों की घोषणा की गई है। सरकार ने कॉपर कंसन्ट्रेट्स, ली थियम और अन्य पर बुनियादी सीमा शुल्क (बीसीडी) में कटौती की है। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में महत्त्वपूर्ण खनिज अभियान शुरू करने की भी घोषणा की।
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, ‘इस्पात और तांबे की उत्पादन लागत कम करने के लिए मैं फेरो निकल और ब्लिस्टर कॉपर से बीसीडी हटाने का प्रस्ताव करती हूं।’ साथ ही कॉपर कंसन्ट्रेट्स, ली थियम, कोबाल्ट और अन्य खनिजों पर लगने वाले बीसीडी को भी हटाने का प्रस्ताव किया गया है। बजट में 25 महत्त्वपूर्ण खनिजों पर सीमा शुल्क पूरी तरह खत्म करने और उनमें से दो खनिजों पर बीसीडी हटाने का भी प्रस्ताव किया।
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी ओमेगा सिकी के संस्थापक और चेयरमैन उदय नारंग ने कहा, ‘ली थियम, कोबाल्ट तथा अन्य महत्त्वपूर्ण खनिजों पर आयात शुल्क से छूट देने से बैटरी बनाने की लागत कम होगी और इले क्ट्रिक वाहन के दाम घटेंगे।’ वित्त मंत्री ने कहा कि महत्त्वपूर्ण खनिजों के घरेलू उत्पादन, पुनर्चक्रण और विदेश में ऐसी संप त्तियों के अ धिग्रहण के लिए क्रिटिकल मिनरल मिशन शुरू किया जाएगा।