बजट

Income Tax Slab for AY 2024-25: न कुछ सस्ता हुआ न महंगा, इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं

सीतारमण ने कहा कि टैक्स रिटर्न की प्रोसेसिंग का समय वित्त वर्ष 2013-14 में 93 दिनों से घटाकर अब 10 दिन कर दिया गया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 01, 2024 | 5:21 PM IST

Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को लोकसभा में अंतरिम बजट पेश कर दिया। उन्होंने छठी बार बजट पेश किया और चुनावी साल होने की वजह से इस बार अंतरिम बजट पेश किया था।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस दौरान कहा कि इम्पोर्ट ड्यूटी समेत डायरेक्ट और इन-डायरेक्ट टैक्स की कर दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि 2014 के बाद से टैक्स भरने वालों की संख्या 2.4 गुना बढ़ गई है और डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन तीन गुना हो गया है।

टैक्स रिटर्न की प्रोसेसिंग 93 दिनों से घटाकर अब 10 दिन

इसके अलावा सीतारमण ने कहा कि टैक्स रिटर्न की प्रोसेसिंग का समय वित्त वर्ष 2013-14 में 93 दिनों से घटाकर अब 10 दिन कर दिया गया है। साथ ही रिफंड अब तेजी से किया जा रहा है।

उन्होंने इस दौरान कहा कि सरकार 2025-26 में फिस्कल डेफिसिट को 4.5 प्रतिशत तक कम करने के लिए राजकोषीय सुदृढ़ीकरण (fiscal consolidation) की राह पर आगे बढ़ रही है। वस्तु एवं सेवा कर (GST) का टैक्स आधार वित्त वर्ष 2013-14 से दोगुना से अधिक हो गया है।

First Published : February 1, 2024 | 12:59 PM IST