Categories: बजट

अंतरिम बजट : रक्षा क्षेत्र के लिए आवंटन में 35 फीसदी का इजाफा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 1:11 AM IST

वर्ष 2009-10 का अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री का कार्यभार संभाल रहे प्रणब मुखर्जी ने कहा कि मुंबई हमले के बाद सरकार सुरक्षा जरूरतों से किसी तरह का समझौता नहीं करेगी।
इस बाबत रक्षा क्षेत्र के लिए आवंटन में 35 फीसदी का इजाफा किया गया है औश्र इसे 141,703 करोड़ रुपये कर दिया गया है। पिछले साल रक्षा क्षेत्र के लिए संशोधित व्यय 114,600 करोड़ रुपये था।
मुखर्जी ने बताया कि इस साल रक्षा क्षेत्र के लिए बढ़ा हुआ योजना खर्च 86,879 करोड़ रुपये होगा, जो पिछले साल 73,600 करोड़ रुपये था।

First Published : February 16, 2009 | 6:40 PM IST